JAMSHEDPUR : जमशेदपुर में नशाखोरी और अवैध मादक पदार्थों के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।
गुप्त सूचना के आधार पर 20 दिसंबर की रात करीब 9:15 बजे पुलिस को जानकारी मिली थी कि सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के स्लैग रोड स्थित प्रीतम पार्क में ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री हो रही है। सूचना के सत्यापन के बाद सिटी एसपी की निगरानी में डीएसपी हेडक्वार्टर वन के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।
टीम ने पीसीआर और गश्त करने वाली टीम के साथ प्रीतम पार्क में छापेमारी की। पुलिस को देखते ही तस्कर भागने लगे, लेकिन खदेड़कर रौशन महतो और शिव किशोर पाण्डेय उर्फ शिवा को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी के दौरान उनके पास से कुल 58 पुड़िया ब्राउन शुगर, दो एंड्रॉयड मोबाइल और एक स्कूटी बरामद की गई है।
पुलिस के अनुसार दोनों गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व में भी मारपीट, चोरी और अन्य आपराधिक मामलों में जेल जा चुके हैं। वहीं, रौशन महतो की पत्नी लक्ष्मी कुमारी उर्फ पुतली और शिव किशोर पाण्डेय के भाई रवि किशोर पाण्डेय की भी ब्राउन शुगर तस्करी में संलिप्तता सामने आई है, जो पहले ही जेल जा चुके हैं। फिलहाल पुलिस एनडीपीएस एक्ट की गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
