जमशेदपुर : जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र अंतर्गत हिल व्यू स्कूल के समीप मंगलवार को एक कार और टेम्पो के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि टेम्पो असंतुलित होकर सड़क पर पलट गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग तुरंत राहत कार्य में जुट गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार और टेम्पो विपरीत दिशा से आ रहे थे, तभी अचानक दोनों वाहनों की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद टेम्पो सड़क पर पलट गया, जिससे उसमें सवार यात्रियों को हल्की चोटें आईं। हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई।
सूचना मिलते ही टेल्को थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने सभी की स्थिति सामान्य बताई। दुर्घटना के कारण कुछ देर के लिए सड़क पर यातायात बाधित रहा, जिसे पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सामान्य कर दिया।
पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार को हादसे का कारण माना जा रहा है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
