जमशेदपुर : तुलसी भवन में अग्रहरि समाज जमशेदपुर का कार्यकाल पूरा होने के बाद समाज का निर्विरोध चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। चुनाव प्रक्रिया समाज की चुनाव कार्य समिति की देखरेख में कराई गई।
इस चुनाव में कुल तीन प्रमुख पदों के लिए चयन किया गया, जिसमें उमाशंकर अग्रहरी को अध्यक्ष, शिव शंकर अग्रहरी को महासचिव तथा अनिल कुमार अग्रहरी को कोषाध्यक्ष चुना गया।
चुनाव कार्य समिति के गठन में माया शंकर अग्रहरी, जय किशन अग्रहरी, संतोष अग्रहरी, दीपक अग्रहरी, संजय अग्रहरी, अजय अग्रहरी, शिवरतन अग्रहरी, प्रमोद कुमार, भारत लाल अग्रहरी, पवन अग्रहरी सहित समाज के कई वरिष्ठ व सक्रिय सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
इस अवसर पर अग्रहरि समाज के सैकड़ों सदस्य उपस्थित रहे। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के चयन पर समाज के लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी और समाजहित में एकजुट होकर कार्य करने की अपेक्षा जताई। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने समाज के विश्वास के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे समाज की एकता, विकास और जनकल्याण के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।
