जमशेदपुर : अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज एवं पुलिस सेवा अधिकारी अरुणा मिश्रा की माता उर्मिला मिश्रा का आज सुबह करीब 3 बजे दुखद निधन हो गया। बीते सप्ताह उनके घर के पास कार से एक गंभीर दुर्घटना हो गई थी, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए टी.एम.एच. अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान ही उन्होंने आज तड़के अंतिम सांस ली।
उर्मिला मिश्रा का अंतिम संस्कार कल सुबह 10:30 बजे, उनके सीतारामडेरा स्थित निवास स्थान से स्वर्णरेखा बर्निंग घाट पर किया जाएगा। अपने शांत, सरल और पारिवारिक स्वभाव के लिए जानी जाने वाली उर्मिला देवी अपने पीछे दो बेटे और चार बेटियों सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गई हैं। उनके निधन से परिवार, रिश्तेदारों और शुभचिंतकों में शोक की लहर है।
लोकतंत्र सवेरा परिवार ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोकाकुल परिवार को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता है।
