खूंटी : खूंटी सदर थाना क्षेत्र में उग्रवादी संगठन PLFI ने एक बार फिर दहशत फैलाने की कोशिश की है। बीती देर रात डुगड़गिया स्थित मेसर्स नितेश शारदा क्रशर प्लांट में चार अज्ञात उग्रवादी घुस आए और फायरिंग की घटना को अंजाम दिया। घटना के समय प्लांट में मौजूद लोगों के बीच अचानक हुई फायरिंग से अफरा तफरी मच गई। उग्रवादियों ने वहां मौजूद कर्मियों को संगठन का एक लेटर थमाया, जिसमें क्रशर प्लांट के संचालक से 20 लाख रुपये की लेवी की मांग की गई है। लेटर में तय राशि नहीं देने पर फौजी कार्रवाई करने की खुली धमकी दी गई है। बताया जा रहा है कि यह लेटर PLFI के जोनल सदस्य राजेश यादव के नाम से जारी किया गया है। घटना के बाद उग्रवादी मौके से फरार हो गए।
सूचना मिलते ही खूंटी सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके में सघन छापेमारी शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल से खोखे बरामद किए हैं और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। मामले को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उग्रवादियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। वहीं, इस घटना के बाद क्रेसर प्लांट संचालकों और स्थानीय कारोबारियों में भय का माहौल है।
