नई दिल्ली : राजधानी रायपुर भी अब खाने -पीने की सामग्री को लेकर सुरक्षित नहीं है। बड़ी -बड़ी नामचीन कंपनियों के हूबहू नकल वाले नकली उत्पाद धड़ल्ले से बाजार में खप रहे है। खासकर शापिंग माल जहां डिस्काउंट के नाम पर एक्सपायरी डेट या नकली उत्पाद को खपाने का बहुराष्ट्रीय रैकेट काम कर रहे है जो सस्ते का लालच देकर लोगों को स्लोपाइजन दिया जा रहा है। खाद्य मानक गुणवत्ता में फेल उत्पाद डिसकाउंट औऱ छूट के नाम पर आसानी से बेचे जा रहे है। जो एक घातक बीमारी को घऱ ले जाने का सबसे आसान तरीका बन चुका है। विगत दिनों हमारे समाचार पत्र में नेपाल के रास्ते बिहार से नकली कास्मेटिक, साबुन, कोड्र्ंिग्स और टूथपेस्ट जैसे हजारों सामानों की तस्करी कर रायपुर और पूरे छत्तसीगढ़ के मार्केट में बेचे जाने की संपूर्ण रिपोर्ट प्रकाशित की गई थी। तस्करी का सामान दिल्ली और बिहार से सीधा रायपुर लाकर शेष भारत में वितरण रायपुर के कुछ तस्कर माफिया गिरोह द्वारा सप्लाई किया जा रहा है जिसका पुख्ता प्रमाण जनता से रिश्ता अखबार के पास है। किसी भी जांच एजेंसी को उपलब्ध कराने के लिए तत्पर है।
ताजा मामला दिल्ली-एनसीआर के बाजारों में बिक रहे सामान को लेकर एक बार फिर डराने वाला सच सामने आया है। नकली दवाओं के बाद अब लोगों की रोजमर्रा की खाने-पीने की चीजें भी सुरक्षित नहीं रहीं। दिल्ली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली फूड आइटम बनाने और बाजार में खपाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में करीब 14 हजार लीटर नकली कोल्ड ड्रिंक, भारी मात्रा में एक्सपायर्ड फूड आइटम, चॉकलेट और बेबी प्रोडक्ट बरामद किए गए हैं। वहीं दिल्ली-एनसीआर से 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
सस्ते दामों पर फूड आइटम…..
पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में सस्ते दामों पर फूड आइटम सप्लाई किए जा रहे हैं, जिनकी क्वालिटी संदिग्ध है। इसी इनपुट के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की योजना बनाई। जैसे ही पुलिस टीम ने संदिग्ध फैक्ट्री पर दबिश दी, अंदर का नजारा देखकर अधिकारी भी हैरान रह गए. फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में एक्सपायर्ड कोल्ड ड्रिंक रखी हुई थी। जांच में सामने आया कि इन कोल्ड ड्रिंक्स की एक्सपायरी डेट खत्म हो चुकी थी, लेकिन मशीनों की मदद से पुरानी तारीख हटाकर नई तारीख प्रिंट की जा रही थी। इतना ही नहीं, फर्जी बारकोड तैयार कर बोतलों और कैनों पर चिपकाए जा रहे थे, ताकि सामान असली लगे और आसानी से बाजार में खपाया जा सके।
कैसे मशीन से बारकोड प्रिंट हो रहा…..
छापेमारी के दौरान पुलिस ने ऐसे वीडियो भी रिकॉर्ड किए, जिनमें साफ दिख रहा है कि कैसे मशीन से बारकोड प्रिंट हो रहा है और एक्सपायर्ड सामान पर नई तारीख लगाई जा रही है। यही नहीं, कोल्ड ड्रिंक के अलावा फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में नकली चॉकलेट, बेबी प्रोडक्ट और अन्य फूड आइटम भी मिले, जिन्हें थोक बाजार में सप्लाई करने की तैयारी थी। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी इन एक्सपायर्ड प्रोडक्ट्स को बेहद सस्ते दामों पर खरीदते थे और फिर तारीख बदलकर, नकली पैकिंग और फर्जी बारकोड के जरिए इन्हें होलसेल मार्केट में बेच देते थे. वहां से ये सामान छोटे दुकानदारों तक पहुंचता था और आखिरकार आम लोगों की थाली तक।
निशाना खास तौर से बच्चों पर……
सबसे चिंताजनक बात यह है कि इस गिरोह का निशाना खास तौर पर बच्चों से जुड़े प्रोडक्ट भी थे। बेबी फूड और चॉकलेट जैसी चीजें, जिन्हें माता-पिता भरोसे के साथ खरीदते हैं, वही इस मिलावट और धोखाधड़ी की चपेट में थीं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि एक्सपायर्ड और नकली फूड आइटम से गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है, खासकर बच्चों में. दिल्ली पुलिस ने सभी 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह नेटवर्क कितने समय से सक्रिय था और दिल्ली-एनसीआर के अलावा किन-किन राज्यों में इसका माल सप्लाई किया जा रहा था. इस कार्रवाई के बाद एक बड़ा सवाल फिर खड़ा हो गया है कि क्या देश के बाजारों में बिकने वाला हर सामान भरोसे के लायक है?
तस्करी-एक्सपायरी, नकली सामान की तारीख बदलकर बेचने का धंधा……
यह अवैध व्यापार रायपुर में भी हो रहा है. कालीबाड़ी चौक, बंजारी चौक, गोल बाजार, फवारा चौक, नयापारा और डूमरतराई में बहुत से व्यापारी है जो यह अवैध धंधा करते हैं. एक्सपायरी सामान खरीदते हैं और तारीख बदलकर बेचते हैं। रायपुर में अवैध व्यापार मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपायरी डेट पैकिंग डेट बदलने का कारोबार खुलेतौर पर हनुमान नगर, कालीबाड़ी, सरदार वल्लभ भाई पटेल मार्केट, डूमरतराई, बंजारी चौक, गोल बाज़ार, फ़व्वारा चौक के बड़े माफिय़ा व्यापारी इस गोरखधंधे को बख़ूबी बेधडक़ कर रहे है। गोलबाजार थाने के ठीक पीछे और बंजारी चौक में खुलेआम दुकानदार बिना किसी डर के तस्करी का नकली मेनीफेचिंग डेट और एक्सपायरी डेट बदलकर बेच रहे है। ना पुलिस का डर है न किसी विभाग का डर है न जीएसटी विभाग का डर है।
- तस्करी और नकली कास्मेटिक फूड सामान साबुन शैंपू आदि।
- बड़ी कंपनियों जैसी पैकिंग देखकर भरोसा मत करना ..!
- नकली फूड आइटम बनाने और बाजार में खपाने वाले गिरोह का पर्दाफाश।
- सस्ते औऱ छूट का लालच देकर लोगों को स्लोपाइजन दिया जा रहा।
- नकली कोल्ड ड्रिंक, भारी मात्रा में एक्सपायर्ड फूड आइटम, चॉकलेट और बेबी प्रोडक्ट दिल्ली में जब्त, रायपुर में कब होगी कार्रवाई।
- नकली दवाओं के बाद अब रोजमर्रा की खाने-पीने की चीजें भी सुरक्षित नहीं।
- ना पुलिस का डर है न किसी विभाग का डर है न जीएसटी विभाग का डर।
- रायपुर में तस्कर गिरोह 12 से 15 आउट लेट खोलकर जनता के जान माल के साथ कर रहे खिलवाड़, कौन सा विभाग करे कार्रवाई ये सरकार तय करे।
- दिल्ली पुलिस ने लगातार छापेमार कार्रवाई कर तस्कर गिरोह का पर्दाफास किया जिसका वीडियो का बार कोड स्कैन कर देखें…. किस तरह से बड़े कंपनियों के सामान तस्करी कर एक्सपायरी डेट और मेनीफेक्चंिरंग डेट बदलकर बेचा जा रहा है।
- गाजियाबाद 2,30 करोड़ की बेटनोवेट जैसे कई नकली दवाइयां जब्त किया गया।
