समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर जिले में अपराधियों के हौसले एक बार फिर बेखौफ नजर आए. खानपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम भाजपा के बूथ अध्यक्ष रूपक सहनी की गोली मारकर हत्या कर दी गई.यह घटना शादीपुर पुल के पास हुई, जब वह रोज़ की तरह चाय-नाश्ता करने घर से निकले थे।
इलाके में अफरा-तफरी….
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार अपराधियों ने अचानक रूपक सहनी पर फायरिंग कर दी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.स्थानीय लोगों ने उन्हें तत्काल प्रखंड अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.रूपक सहनी भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता थे और संगठन में बूथ अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.उनके बड़े भाई दीपक सहनी भाजपा में प्रखंड मीडिया प्रभारी है।
थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी तत्काल प्रभाव से हुए निलंबित….
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह स्वयं मौके पर पहुंचे और जांच का जायजा लिया.ड्यूटी में लापरवाही के आरोप में खानपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लेने की पुष्टि की है और मुख्य आरोपियों की तलाश जारी है।
जांच में जुटी पुलिस…..
प्रारंभिक जांच में पुलिस इस हत्या को आपसी या पुराने विवाद से जोड़कर देख रही है, हालांकि सरेआम हुई इस वारदात ने जिले की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए है.घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है और पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है.अब सबकी निगाहें प्रशासन पर टिकी है कि वह इस हत्याकांड के दोषियों को कितनी जल्दी गिरफ्तार कर न्याय दिला पाता है।
