जमशेदपुर : जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र अंतर्गत टेल्को कॉलोनी रोड नंबर 31 स्थित क्वार्टर संख्या-3 में बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने टाटा मोटर्स के अधिकारी भानु प्रताप सिंह के बंद घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये की नकदी और कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चोरों ने बड़ी ही आसानी से घर का ताला तोड़कर इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस को दी गई सूचना के मुताबिक, करीब 25 लाख रुपये नकद सहित कीमती सामान की चोरी हुई है। घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब सुबह स्थानीय लोगों ने घर का ताला टूटा हुआ देखा और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही टेल्को थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि चोरों की पहचान कर चोरी की घटना का खुलासा किया जा सके।
इस घटना के बाद पूरे कंपनी क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में पुलिस गश्ती के साथ-साथ टाटा मोटर्स की सुरक्षा व्यवस्था और सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के बावजूद इतनी बड़ी चोरी होना सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
लोगों ने पुलिस प्रशासन के साथ-साथ टाटा मोटर्स के सुरक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है।
