चांडिल। दीनबंधु पांडा : जिला सरायकेला-खरसावां के चांडिल प्रखंड अंतर्गत भूईंयांडीह गांव में आयोजित तीन दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव पूरे उत्साह और उल्लास के साथ जारी है। कार्यक्रम के दूसरे दिन शुक्रवार, 26 दिसंबर को ईचागढ़ विधानसभा की विधायक सविता महतो ने फीता काटकर महोत्सव का भव्य उद्घाटन किया।

उद्घाटन समारोह के दौरान मंच संचालन करते हुए झामुमो केंद्रीय सदस्य व पूर्व जिला परिषद ओम लायेक ने विधायक सविता महतो का मुख्य अतिथि के रूप में स्वागत किया तथा भूईंयांडीह ग्रामवासियों की ओर से उनका हार्दिक अभिनंदन किया। इसके पश्चात उन्होंने जिला परिषद पिंकी लायेक को मंच पर आमंत्रित किया। जिला परिषद पिंकी लायेक ने विधायक सविता महतो को गुलदस्ता भेंट कर उनका सम्मानपूर्वक स्वागत किया।
अपने संबोधन में विधायक सविता महतो ने कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक आयोजनों से लोककला, परंपरा और सांस्कृतिक विरासत को संरक्षण मिलता है। ऐसे आयोजन समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं और नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ते हैं। उन्होंने कहा कि भूईंयांडीह में यह सांस्कृतिक महोत्सव वर्षों से निरंतर आयोजित होता आ रहा है, जो क्षेत्र की सामाजिक एकता और समृद्ध लोकसंस्कृति का प्रतीक है।

विधायक सविता महतो ने मेला देखने आए लोगों को क्रिसमस एवं आगामी नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। साथ ही मेला समिति की सराहना करते हुए कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से मेला का आनंद लेने और सुरक्षित अपने घर लौटने की अपील की। दोपहिया वाहन चालकों से हेलमेट पहनने तथा सभी वाहन चालकों से नियंत्रित गति में वाहन चलाने का अनुरोध भी किया।
कार्यक्रम के दौरान ओडिशा के मयूरभंज से आए झूमर सम्राट दीपक महतो एवं उनकी टीम ने पारंपरिक झूमर नृत्य व संगीत की शानदार प्रस्तुति दी, जिस पर दर्शक झूम उठे। इसके अलावा हिंदी, राढ़ बंगला, नागपुरी, संबलपुरी, ओड़िया एवं संथाली गीतों पर रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं।

मेले के दौरान पारंपरिक मुर्गा पाड़ा का भी आयोजन किया गया, जिसे ग्रामीण अपने पूर्वजों से चली आ रही परंपरा बताते हैं। दूर-दराज से आए ग्रामीण पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ सजाए गए मुर्गों के साथ पाड़ा में भाग लेते नजर आए।
कार्यक्रम में झामुमो केंद्रीय सदस्य सह पूर्व जिला परिषद ओम प्रकाश लायेक, जिला परिषद सदस्य पिंकी लायेक, दिलीप महतो, शिवशंकर लायेक, ग्राम प्रधान अरविंद कुमार तंतुवाई, अरुण टुडू, ग्राम प्रधान आनंद सिंह सरदार, निमाई महतो, बादल महतो सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि एवं सांस्कृतिक प्रेमी उपस्थित रहे। आयोजन समिति की ओर से सभी अतिथियों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया।
सार्वजनिक मेला समिति के अनुसार यह तीन दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव 27 दिसंबर को समापन के साथ संपन्न होगा। आयोजन को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्सव और उमंग का माहौल बना हुआ है।
