मुरी : मुरी उरंगढा नदी स्थित उरंगढा नदी तट पर हजारों की संख्या में आए लोगों ने स्व शिव राम साधु मेला का आन्नद उठाया। पाता नाच मेला का मुख्य आकर्षण रहा। वैसे मेला में सभी प्रकार के स्टाल लगाए गए थे। मेला का मुख्य मंच पर समाज सेवी शयाम सुन्दर महतो, सिल्ली राजा पुष्पेन्द्र नाथ सिंह, समेत स्थानीय विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे।
मेला का संस्थापक और संरक्षक गणेश करमाली ने मेला में आए सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएँ दी। श्री करमाली ने बताया कि सन् 2000 से मेला लगते आ रहा है आज पच्चीस बरस पुरे हुए। लोगों के प्रति आभार जताया।
रिपोर्ट : रिंकी कुमारी ( सिल्ली संवाददाता)
