मुरी : छोटा मुरी में स्व राणा चौधरी के घर में आग पकड़ लेने से लाखों की धरेलु सम्पत्ति का नुकसान हुआ। समय पर दमकलकर्मी द्वारा आग पर काबू पाया गया। उस घर के सदस्य रंजन चौधरी ने बताया कि घर के उपरी तल्ला स्थित कमरे में 25 दिसम्बर को रात में खाना खाने बैठे थे कि उपर कमरा से आवाज के कारण देखा तो कमरे से आग की लपटे निकल रही थी।आग आनन फानन में आग को बुझाने का प्रयास किया गया।पुलिस के सहयोग से दमकल के आने पर आग पर काबू पाया गया ,पर घर का कीमती समान जैसे, दो स्टैड फैन, सीलिंग फैन, पलंग टीवी, कपड़े आदि नष्ट हो गई।
रिपोर्ट : रिंकी कुमारी ( सिल्ली संवाददाता)
