जमशेदपुर : जिले में बढ़ती शीतलहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियातन बड़ा फैसला लिया है। छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी के आदेशानुसार जिले के कक्षा 12 तक के सभी सरकारी, निजी एवं अल्पसंख्यक विद्यालयों में 28 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025 तक अवकाश घोषित किया गया है।
प्रशासन द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह निर्णय पूर्णतः जनहित को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। ठंड के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव से बचाव हेतु यह कदम उठाया गया है।
जिला प्रशासन ने संबंधित सभी विद्यालय प्रबंधन को आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। आदेश का उल्लंघन करने वाले विद्यालयों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जा सकती है।
प्रशासन ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे बच्चों को अत्यधिक ठंड से बचाएं और आवश्यक सावधानियां बरतें।
