जमशेदपुर : दसवें सिख गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह की जयंती के पावन अवसर पर सोनारी स्थित गुरुद्वारा साहिब में भव्य धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज सेवा और विधि क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता जयराम दास को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
गुरुद्वारा प्रबंधन समिति की ओर से अधिवक्ता जयराम दास को शॉल, स्मृति चिन्ह एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने गुरु गोविंद सिंह जी के त्याग, बलिदान और मानवता के लिए दिए गए संदेशों को स्मरण करते हुए कहा कि उनका जीवन समाज के लिए प्रेरणास्रोत है।
सम्मान प्राप्त करने के बाद अधिवक्ता जयराम दास ने गुरुद्वारा प्रबंधन समिति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी के आदर्श—सत्य, साहस और सेवा—आज भी समाज को सही दिशा दिखाते हैं।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। कीर्तन, अरदास एवं लंगर का आयोजन भी किया गया, जिसमें संगत ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। आयोजन शांतिपूर्ण एवं श्रद्धामय वातावरण में संपन्न हुआ।
