जमशेदपुर : भारत रत्न रतन टाटा के जन्मदिवस के पावन अवसर पर ईवाईए (EYA) फाउंडेशन द्वारा बलदेव बस्ती में वंचित एवं जरूरतमंद बच्चों के साथ यह विशेष दिन सेवा, स्नेह और संवेदना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों के साथ केक काटकर जन्मदिवस मनाया गया तथा उनके चेहरों पर मुस्कान लाने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम के दौरान ईवाईए फाउंडेशन के संस्थापक दीपक मिश्रा, जो टाटा स्टील के इक्विपमेंट मेंटेनेंस विभाग में कार्यरत हैं, ने भावुक शब्दों में कहा,
“मेरे लिए रतन टाटा केवल एक नाम नहीं, बल्कि भगवान के समान हैं। उन्हीं को अपना आदर्श मानकर मैं समाज सेवा के कार्य कर रहा हूँ। उनके जीवन से मुझे यह प्रेरणा मिली है कि इंसान का असली कर्तव्य समाज के कमजोर वर्गों के लिए काम करना है।” इस सेवा कार्यक्रम में ईवाईए फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य उदित यादव, सुमित सुमन, अरविंद चौधरी एवं हर्ष भी उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने मिलकर आयोजन को सफल बनाया और बच्चों के साथ समय बिताकर उन्हें प्रोत्साहित किया।
ईवाईए फाउंडेशन लगातार समाज सेवा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहा है। जरूरतमंद बच्चों, श्रमिकों तथा समाज के कमजोर वर्गों के लिए किए जा रहे इसके प्रयास मानवता, करुणा और सामाजिक जिम्मेदारी का सशक्त उदाहरण हैं। यह आयोजन केवल एक जन्मदिवस उत्सव नहीं, बल्कि सेवा, समर्पण और प्रेरणा की सच्ची श्रद्धांजलि था, जो भारत रत्न श्री रतन टाटा जी के विचारों, मूल्यों और मानवता के संदेश को जीवंत करता है।
