जमशेदपुर : जमशेदपुर में कारोबारियों से रंगदारी वसूलने जा रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई पटमदा डीएसपी के नेतृत्व में डिमना चौक डी चौधरी कॉम्प्लेक्स के समीप चलाए गए वाहन जांच अभियान के दौरान की गई।
वाहन जांच के दौरान पुलिस को देख कार सवार आरोपी भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें धर दबोचा। तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से एक कार, एक देसी कट्टा, एक फोल्डिंग चाकू, एक बेसबॉल बैट, स्टील का रॉड और एप्पल कंपनी का मोबाइल फोन बरामद किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मानगो जवाहरनगर निवासी मो अयाज उर्फ फैजल (24), आजादनगर निवासी मो अरशद (27) और मो अमान (24) के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि तीनों आरोपी मानगो से डिमना की ओर उलिहिडीह क्षेत्र के एक कारोबारी से रंगदारी वसूलने जा रहे थे।
इसकी गुप्त सूचना पटमदा डीएसपी को मिली थी, जिसके आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन जांच अभियान चलाया गया। फिलहाल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
