आरोप : खुलेआम दी धमकी – “जमीन छोड़ी नहीं तो अंजाम भुगतना पड़ेगा”
जमशेदपुर : शहर के पॉश इलाके बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एन रोड स्थित अय्यप्पा मंदिर के पास जमीन विवाद को लेकर अचानक तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। आरोप है कि 30 से 35 युवक हथियारों से लैस होकर जमीन पर जबरन कब्जा जमाने की नीयत से पहुंचे और इलाके में दहशत फैला दी।
पीड़ित पक्ष का बड़ा आरोप…….
रायपुर निवासी शरद वरू, जो उक्त जमीन के वास्तविक मालिक बताए जा रहे हैं, ने बताया कि यह जमीन उनकी सास के नाम से दर्ज है। उनका आरोप है कि बबलू जायसवाल ने जमीन का केवल 300 स्क्वायर फीट हिस्सा खरीदा है, लेकिन अब उससे सटे हुए अतिरिक्त भू-भाग पर भी अवैध कब्जा करने की कोशिश की जा रही है।
गुंडों के सहारे कब्जे की कोशिश!……
शरद वरू का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। पहले भी कई बार स्थानीय गुंडों के जरिए धमकी दिलवाई गई। मंगलवार रात तो हालात उस वक्त और बिगड़ गए, जब युवक खुलेआम हथियार लहराते हुए जमीन छोड़ने की धमकी देने लगे और कहा—
“अगर जमीन नहीं छोड़ी गई, तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।”
इलाके में दहशत…..
घटना के बाद आसपास के लोग सहमे हुए हैं। पॉश इलाके में इस तरह की वारदात से आम लोगों में भय और आक्रोश दोनों देखने को मिल रहा है।
आरोपी का आपराधिक कनेक्शन उजागर……
जिस बबलू जायसवाल पर जमीन कब्जाने का आरोप है, वह पहले भी जीएसटी घोटाले के मामले में जेल जा चुका है। ऐसे में इस पूरे प्रकरण ने और भी गंभीर रूप ले लिया है।
पुलिस हरकत में…….
घटना की सूचना मिलते ही बिष्टुपुर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलते ही कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
