लोकतंत्र सवेरा / जमशेदपुर : नए वर्ष की खुशियों के बीच जमशेदपुर में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। साकची थाना क्षेत्र अंतर्गत सागर होटल के समीप देर रात एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो (DL-8-CAT-8087) अनियंत्रित होकर दारू दुकान के बगल स्थित दीवार से जा टकराई।
घटना रात करीब 12.30 बजे की बताई जा रही है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत यह रही कि हादसे के वक्त वहां कोई राहगीर या स्थानीय लोग मौजूद नहीं थे, अन्यथा एक बड़ा जानलेवा हादसा हो सकता था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर की आवाज दूर तक सुनाई दी, जिससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। खबर लिखे जाने तक दुर्घटनाग्रस्त वाहन घटनास्थल पर ही खड़ा बताया जा रहा है।
फिलहाल दुर्घटना के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, हालांकि तेज रफ्तार या लापरवाही की आशंका जताई जा रही है।
