जमशेदपुर : भारतीय वायुसेना में 20 वर्षों तक देश की सेवा करने के बाद बुधवार को सेवानिवृत्त हुए एयर वॉरियर धर्मेंद्र सिंह का उनके गृह आगमन पर परिवार एवं स्थानीय समाज के लोगों द्वारा ढोल-नगाड़ों, पुष्प वर्षा और उत्साहपूर्ण माहौल में भव्य स्वागत किया गया। पूरे क्षेत्र में देशभक्ति और गौरव का वातावरण देखने को मिला। धर्मेंद्र सिंह ने अपने सेवा काल के दौरान मिशन सिंदूर एवं सर्जिकल स्ट्राइक जैसे महत्वपूर्ण और साहसिक अभियानों में अपना बहुमूल्य योगदान देकर देश का नाम रोशन किया। उनकी निष्ठा, साहस और अनुशासन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है । गौरतलब है कि धर्मेंद्र सिंह जमशेदपुर के जाने-माने समाजसेवी हरि सिंह राजपूत के जीजा जी हैं। इस अवसर पर हरि सिंह राजपूत ने कहा कि “धर्मेंद्र सिंह ने न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे समाज और देश का सिर गर्व से ऊँचा किया है। उनकी सेवा,त्याग और देशभक्ति हम सभी के लिए प्रेरणा है। हमें ऐसे वीर सपूतों पर गर्व है, जिन्होंने अपना जीवन देश की सुरक्षा के लिए समर्पित किया।”
कार्यक्रम के दौरान समाज के कई गणमान्य लोग,पड़ोसी एवं शुभचिंतक उपस्थित रहे और सभी ने धर्मेंद्र सिंह को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।
