चक्रधरपुर : चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के जोड़ो गांव में दिनदहाड़े हुई भीषण डकैती की वारदात से इलाके में दहशत फैल गई है। गुरुवार को बेखौफ डकैतों ने वाहन से पहुंचकर गांव के राजेश प्रधान के घर को निशाना बनाया। डकैतों ने घर के दरवाजा और अलमीरा को तोड़कर लगभग 5 लाख रुपये के जेवरात व 85 हजार रुपये नकद लूट कर फरार हो गए। बताया जाता है कि पूरी घटना मात्र 8 मिनट में अंजाम देकर बदमाश वाहन से फरार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिस समय यह घटना हुई उस वक्त घर के बुजुर्ग बाहर बैठे हुए थे। जबकि परिवार के सभी सदस्य पिकनिक मनाने गए थे। अचानक चार पहिया वाहन से पहुंचे 5-6 डकैतों ने घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। घटना इतनी तेजी से हुई कि आसपास के लोगों को भनक तक नहीं लगी।
डकैती की सूचना मिलते ही पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई।
घटना के बाद ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पूरे इलाके में घेरा बंदी कर छापामारी शुरू कर दी गई है। इधर, चक्रधरपुर पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।। दिनदहाड़े इस तरह की डकैती से ग्रामीणों में भय का माहौल है और लोगों ने क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।
