धनबाद : कतरास बाजार स्थित एक ज्वेलरी दुकान में हुई सनसनीखेज डकैती कांड का धनबाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी गया भारी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण और अन्य सामान बरामद किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 30.12.2025 को कतरास थाना क्षेत्र के रानी बाजार निवासी 75 वर्षीय श्रवण कुमार खेतान द्वारा लिखित आवेदन दिया गया था। आवेदन में बताया गया कि कतरास बाजार स्थित खेतान टावर कॉम्पलेक्स में उनकी ज्वेलरी दुकान श्री जमुना दास विशेश्वर लाल ऑर्नामेंट्स में 10–15 अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर गार्ड को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया। अपराधी दुकान से लगभग 20 से 22 किलोग्राम चांदी के आभूषण, 300–400 ग्राम सोने के आभूषण और कुछ जरूरी कागजात लूटकर फरार हो गए थे।
घटना को गंभीरता से लेते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक, धनबाद के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बाघमारा के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस कांड में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से बड़ी मात्रा में सोने और चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं, जिनमें कंगन, कान के टॉप, बिछिया, पायल, चेन, ब्रेसलेट, सिक्के, पूजा सामग्री सहित अन्य कीमती सामान शामिल हैं। इसके अलावा अपराध में प्रयुक्त कम्बल, गुलेल, टॉर्च, पेचकस और लोहे का सब्बल भी बरामद किया गया है।
धनबाद पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र के व्यापारियों में राहत का माहौल है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में आगे की जांच जारी है और अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
