घाटशिला : कामरेड बास्ता सोरेन विचार मंच एवं खुशी फाउंडेशन की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता खुशी फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ. सुनीता देबदुत सोरेन ने की। बैठक का मुख्य एजेंडा आगामी 6 जनवरी 2026 को कामरेड बास्ता सोरेन की 93वीं जयंती के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले रक्तदान शिविर की रूपरेखा तय करना रहा।
बैठक को संबोधित करते हुए डॉ. सुनीता देबदुत सोरेन ने कहा कि कामरेड बास्ता सोरेन का पूरा जीवन संघर्ष, सेवा और सामाजिक न्याय के लिए समर्पित रहा। उनकी जयंती को केवल औपचारिक कार्यक्रमों तक सीमित रखना उनके विचारों के साथ अन्याय होगा। समाज के लिए ठोस, उपयोगी और जीवनदायी कार्य करना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविर जैसे आयोजन जरूरतमंदों के लिए जीवनरक्षक साबित होते हैं और सामाजिक चेतना को मजबूती देते हैं।
उन्होंने सभी साथियों से कार्यक्रम को पूरी जिम्मेदारी, अनुशासन और व्यापक जनसहभागिता के साथ सफल बनाने की अपील की, ताकि यह आयोजन मानवीय मूल्यों और सामाजिक एकता का सशक्त संदेश दे सके।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 6 जनवरी 2026 को घाटशिला कॉलेज रोड स्थित विभूति मंच परिसर में सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। संगठन द्वारा 200 से अधिक रक्तदाताओं से रक्तदान कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
बैठक में मुख्य रूप से विक्रम कुमार सिंह, संजय महाकुर, संतोष मुर्मू, जयंत दोष, विकास टुडू, नीमा रजक, असिम दास, सुब्रतो दास एवं सिवा टुडू सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
