रांची : जिले में गांजा तस्करी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। सुखदेवनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुकम रूगड़ीगड़ा के पास नूतन लिण्डा के घर में अवैध गांजा खरीद–बिकी की सूचना पुलिस को मिली। इस सूचना के आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रांची के निर्देशन में टीम का गठन किया गया और घर पर घेराबंदी की गई। घेराबंदी की सूचना पाते ही वहां मौजूद कुछ लोग पीछे बाउंड्री वाल की तरफ भागने लगे। पुलिस ने नूतन लिण्डा उर्फ मिथुन और अमन जायसवाल को पकड़ लिया।
तलाशी में मिली बरामदगी
पुलिस ने घर की तलाशी के दौरान करीब 1.052 किलो गांजा और 2 लाख 71 हजार रुपये बरामद किए।
कार्रवाई
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। रांची पुलिस ने यह स्पष्ट किया कि जिले में गांजा और अन्य मादक पदार्थों की तस्करी पर कोई भी ढील नहीं दी जाएगी। प्रकाश सोय, कोतवाली डीएसपी ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई और भविष्य में भी ऐसे मामलों में लगातार सख्त कदम उठाए जाएंगे।
