जमशेदपुर : श्री श्री सार्वजनिक सरस्वती पूजा कमेटी, न्यू स्टार क्लब (स्थापना वर्ष 1986) की ओर से सरस्वती पूजा आयोजन को लेकर भूमि पूजन कार्यक्रम श्रद्धा एवं विधिविधान के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी, सदस्य एवं स्थानीय लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य संरक्षक शिव कुमार की उपस्थिति विशेष रही। समिति के अध्यक्ष तारा जैसवाल एवं लक्ष्मण राव ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सरस्वती पूजा को भव्य एवं सांस्कृतिक तरीके से मनाया जाएगा।

समिति के उपाध्यक्ष चिंटू जैसवाल और विष्णु साहू, महासचिव सनी कलवार, कोषाध्यक्ष विक्की साहू सहित कार्यकारिणी सदस्य संजय दवंगन, लखन साहू, शंकर, ललन साहू, देव साहू, आशीष साहू, आदित्य साहू, ललित साहू एवं सुजल कुमार ने कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अपने-अपने विचार साझा किए।
समिति ने जानकारी दी कि सरस्वती पूजा पंडाल का उद्घाटन 22 जनवरी को किया जाएगा। भूमि पूजन के साथ ही पूजा आयोजन की औपचारिक शुरुआत हो गई है। कार्यक्रम के अंत में सभी ने मां सरस्वती से क्षेत्र की सुख-समृद्धि एवं विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
