मुरी : सिल्ली पंचायत के बिसिरिया पंचायत अन्तर्गत मौजा कुटाम शीट नम्बर-2 की जमीन पर ग्रमीणों ने बोर्ड लगा कर ग्रमीणों को सावधान और सुरक्षित रहने का अहवान किया गया। यह जमीन बिक्री हेतु नहीं है। जमीन माफियाओं को नजरअंदाज न करें। ज्ञात हो कि फर्जी बंशावली बना कर जमीन को बेच डाला। इसको लेकर पंचायत सचिवालय में बासारूली पंचायत के मुखिया की उपस्थिति में ग्रामीण गोलबंद होकर बैठक कर बिरोध किया था।
रिपोर्ट : रिंकी कुमारी ( सिल्ली संवाददाता)
