JAMSHEDPUR : गोलमुरी बाजार में रविवार की शाम सब्जी विक्रेता धीरज चौधरी पर लाठी और रॉड से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. घटना के बाद धीरज को इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद वहां का माहौल बिगड़ गया था. सूचना पाकर संयुक्त युवा मोर्चा के अध्यक्ष रवि सिंह चंदेल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. एमजीएम अस्पताल में भी पहुंचे थे।
थाने तक पहुंचा मामला….
घटना के बाद धीरज के परिवार के लोग रवि सिंह चंदेल के साथ गोलमुरी थाने पर पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गयी. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि धीरज का भाई उमेश के साथ मारपीट की गयी थी. इसके बाद सूचना पर धीरज भी वहां पर पहुंचा था. इस बीच विशेष समुदाय के लोगों ने उसकी भी पिटाई कर दी. घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग गोलमुरी थाने पर पहुंचे थे और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने की गिरफ्तारी की मांग…
विशेष समुदाय की ओर से सब्जी विक्रेता के साथ मारपीट किये जाने की घटना के बाद विहिप और बजरंग दल के लोग गोलमुरी थाने पर पहुंचे और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की गयी. मौके पर विहिप जिला मंत्री दीपक वर्मा, महानगर बजरंगदल संयोजक भोला लोहार, गोलमुरी प्रखंड पालक पवन, महानगर से प्रवीण सिंह, बजरंगदल से हर्ष यादव, चंदन यादव आदि मौजूद थे।