गालूडीह (जमशेदपुर) : गालूडीह थाना क्षेत्र के प्रज्ञा केंद्र में मंगलवार शाम करीब 7:30 बजे उस समय सनसनी फैल गई, जब बाइक से आए नकाबपोश अपराधियों ने धावा बोलकर भाजपा नेता तारापद महतो की गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधियों ने बेहद नजदीक से फायरिंग की, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोगों में आक्रोश फैल गया।

















































मिली जानकारी के अनुसार, तारापद महतो उल्दा पंचायत की उप मुखिया के पति थे। वे रोज की तरह प्रज्ञा केंद्र में मौजूद थे, तभी नकाबपोश बदमाश अंदर घुसे और सिर व कनपटी में ताबड़तोड़ दो गोलियां दाग दीं। हमले के बाद आरोपी बाइक से फरार हो गए। वारदात के बाद आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला गया, जिसमें अपराधियों की गतिविधियां कैद हुई हैं।
बताया जा रहा है कि मृतक का कुछ लोगों से जमीन विवाद चल रहा था, जिसे हत्या का संभावित कारण माना जा रहा है। हालांकि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। घटना की सूचना मिलते ही गालूडीह थाना पुलिस के साथ वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की।
ग्रामीणों ने शव उठाने से पहले अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध जताया। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, जिसके बाद स्थिति शांत हुई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
इस जघन्य हत्याकांड से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। राजनीतिक गलियारों में भी इस घटना को लेकर तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है।





