रामगढ़ : दिव्यांगों की प्रमुख हितेषी संस्था दिव्यांग परिवर्तन फाउंडेशन ने नगर परिषद रामगढ़ के दिगवार पंचायत के सामुदायिक भवन में दिव्यांग जनों के यूडीआईडी कार्ड के निबंधन के लिए एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला कार्यक्रम का शुभारंभ कर दिव्यांगों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने की जिले में एक अहम पहल हुई।


















































कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य संरक्षक विजय मेवाड़ थे. विशिष्ट अतिथि मांडू विधानसभा के नगर परिषद रामगढ़ विधायक प्रतिनिधि पवन यादव, निर्वातमान वार्ड पार्षद कुलदीप कुशवाहा, समाज सेवा अरुण कुशवाहा, दिलेश्वर कुशवाहा, छविनाथ मिश्रा, अब्दुल अजीज, दिव्यांग संगठन के शिबू कुमार थे. कार्यक्रम का संचालन महासचिव डॉ लालदेव प्रसाद ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के निदेशक अतहर अली ने की मुख्य अतिथि मुख्य संरक्षक विजय मेवाड़ का जोरदार स्वागत पुष्प व माला से किया गया. साथ हीं अन्य अतिथियों का भी स्वागत पुष्प गुच्छ व माल्यार्पण कर किया गया।

मुख्य अतिथि विजय मेवाड़ ने आज की इस पहल की सराहना करते हुए कहा वर्तमान में सरकारें दिव्यांगों के प्रति संवेदनशील हुई हैं लेकिन उनकी सक्रियता और बढ़ाने की जरूरत है । सरकारी योजनाओं को धरातल पर साकार कर दिव्यांगों के जीवन में सुधार लाया जा सकता है । निदेशक अतहर अली ने बताया मांडू प्रखंड के मांडू डीह से शुरुआत हुई लेकिन आज दिगवार पंचायत के दिव्यांग जनों के बीच जागरूकता कार्यशाला लगाया गया है लेकिन यह मुहिम जिले से लेकर पूरे झारखंड में चलेगी।
इस मुहिम के ज़रिए यू आई डी कार्ड , पेंशन ,राशन कार्ड , आयुष्मान कार्ड एवम स्वरोजगार के लिए ऋण आदि योजनाओं से लाभान्वित करवाने की पहल की जाएगी । पवन यादव ने कहा सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए हम सरकार के मंत्री से मिलकर पहल करेंगे।
कुलदीप कुशवाहा ने कहा मांडू प्रखंड के सभी पंचायतों के दिव्यांगों का यू आई डी कार्ड के निबंधन , दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 के साथ केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करवाने का लक्ष्य रखा गया है ।
अरुण कुशवाहा ने कहा अबुआ और प्रधानमंत्री आवास योजना में मिलने वाले 5 प्रतिशत आरक्षण से दिव्यांगों को तीव्रता से लाभ पहुँचाने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि संस्था का लक्ष्य है कि अगले एक साल के अंदर मांडू प्रखण्ड के सभी पंचायत में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग भी दिलाया जाएगा।
शिबू कुमार ने यूडीआईडी कार्ड के बारे में विस्तार बताया साथ में सभी का ऑनलाइन भी किया. इस अवसर पर रामचन्द्र महतो को तत्काल ऑनलाइन से निकाले गए यू आई डी कार्ड को दिया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रखण्ड के कोऑर्डिनेटर अंजली कुमारी गुप्ता, गुड़िया कुमारी , बबलू, अजहर,पिंटू करमाली, आदि थे।





