जमशेदपुर : भाजपा जमशेदपुर महानगर के जिला अध्यक्ष संजीव सिन्हा के नेतृत्व में शनिवार को जिला पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) से मुलाकात कर युवा उद्यमी कैरव गांधी के अपहरण मामले को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से प्रतिनिधिमंडल ने कैरव गांधी की गुमशुदगी पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए मामले में शीघ्र, प्रभावी और निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की। भाजपा ने कहा कि यह घटना शहर की कानून-व्यवस्था और जनसुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है। ऐसे में पुलिस प्रशासन को तत्परता से कार्रवाई करनी होगी।

















































भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष संजीव सिन्हा ने कहा कि यदि मामले में शीघ्र ठोस कार्रवाई नहीं होती है, तो जमशेदपुर महानगर भाजपा जनभावनाओं के अनुरूप लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करने को बाध्य होगी। उन्होंने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेतागण इस मामले पर गंभीर हैं। संकट की इस घड़ी में भाजपा कैरव गांधी के परिवारजनों के साथ खड़ी है।
प्रतिनिधिमंडल में जिला पदाधिकारी प्रदीप महतो, बबुआ सिंह, राजीव सिंह, अनिल मोदी, पप्पू सिंह, कृष्णा शर्मा काली, बिनोद सिंह, उज्ज्वल सिंह व अन्य मौजूद रहे।





