जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह इलाके के कल्याणनगर में ह्यूम पाइप नाले में एक लाश मिली है। लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटनास्थल पर शव देखने वालों का मजमा जुट गया। लोगों ने शव की पहचान राहुल नामक युवक के रूप में की है। बताया जाता है कि राहुल 23 जनवरी को आदित्यपुर से भुइयांडीह आया था। वह सरस्वती पूजा को लेकर कल्याणनगर में अपने एक रिश्तेदार के यहां आया था। सरस्वती पूजा के दिन से ही गायब था। परिजन उसे कई जगह तलाश कर रहे थे। लेकिन, उसका कहीं पता नहीं चल पा रहा था। परिजनों का कहना है कि राहुल कभी बिरसानगर में अपने मामा के घर में रहता था तो कभी आदित्यपुर में अपनी एक मामी के घर चला जाता था। राहुल का शव मिलने से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

















































पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव…..
रविवार को सुबह लोग नाले की तरफ गए तो देखा कि वहां एक युवक का शव पड़ा हुआ है। इस पर लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची। शव को नाले से बाहर निकलवाया गया। सीतारामडेरा थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा कि युवक की मौत कैसे हुई है।
घटना को लेकर हो रही तरह-तरह की चर्चा……
घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा हो रही है। कोई कह रहा है कि युवक की हत्या कर शव नाले में फेंक दिया गया है। तो कोई कह रहा है कि यह दुर्घटना भी हो सकती है। युवक नाले की तरफ गया हो और नाले में गिर गया हो। इसके बाद उसकी मौत हो गई हो। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।


