जमशेदपुर : ऑल इंडिया स्माल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से बुधवार को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर सेमिनार सह सम्मान समारोह का आयोजन सिंहभूम चैंबर भवन सभागार में किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष सह प्रभात खबर के स्थानीय संपादक संजय मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में चमकता आईना के संपादक जय प्रकाश राय, जमशेदपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजीव भारद्वाज, सरायकेला खरसावां प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनमोहन सिंह एवं वरिष्ठ नागरिक समिति के संरक्षक शिवपूजन सिंह मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
उसके बाद ” झारखंड के 22 वर्ष, पत्रकारिता की चुनौतियां एवं अवसर” विषय पर वक्ताओं ने अपना विचार रखा. मुख्य अतिथि संजय मिश्र ने कहा कि निसंदेह 22 वर्षों के झारखंड में पत्रकारिता की कार्यशैली में बदलाव आया है.लेकिन यह बदलाव समय की मांग है. उन्होंने कहा कि पत्रकारिता में छोटे एवं मझोले अखबारों एवं पत्र-पत्रिकाओं ने ही क्रांति लाई है. अगर छोटे अखबार बचे रहेंगे तो पत्रकारिता कभी खत्म नहीं होगी. उन्होंने उपस्थित पत्रकारों से समय के अनुसार अपने आपको डालने पर बल दिया।
विशिष्ट अतिथि चमकता आईना के संपादक जय प्रकाश राय में कहा कि आज भी छोटे एवं मझोले अखबार पत्रकारिता को जिंदा रखे हुए हैं. आंचलिक पत्रकारों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के सच्चे ब्रांड अंबेडकर ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकार ही हैं. उनकी बदौलत सुदूर देहात की ज्वलंत समस्याओं से लोग अवगत हो पाते हैं. विशिष्ट अतिथि जमशेदपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजीव भारद्वाज ने कहा कि पत्रकारों की एकजुटता समय की जरूरत है।
सभी को आपसी मतभेद भुलाकर पत्रकार हित में एकजुट होने की जरूरत है. उन्होंने पत्रकारिता में आई गिरावट के लिए समय-समय पर वर्कशॉप एवं सेमिनार आयोजित करने पर बल दिया. सरायकेला खरसावां प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनमोहन सिंह कहा कि वरिष्ठ सदस्यों से उन्हें काफी कुछ सीखने का अवसर मिला. 20-22 वर्ष में उन्होंने पत्रकारिता में आए बदलाव को काफी नजदीक से देखा. कहा कि जब से डिजिटल युग आया है बड़े अखबार प्रतिस्पर्धा में शामिल हो गए है. उन्होंने पत्रकारों को ही पत्रकारों का दुश्मन बताते हुए इस परंपरा को त्यागने की अपील करते हुए एक मंच पर आकर पत्रकार हित में कार्य करने की अपील की।
स्वागत भाषण देते हुए ऑल इंडिया स्माल एंड मीडियम जनरलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र ज्योतिषी ने कहा कि आज पत्रकारों के सभी संगठनों को एक अंब्रेला के नीचे आने की जरूरत है. जिससे पत्रकार हित में पत्रकार के कल्याण के लिए मिलजुल कर कार्य किया जा सके. जितेंद्र ज्योतिषी के इन सुझावों का तालियों की गड़गड़ाहट से सेमिनार में मौजूद लोगों ने स्वागत किया. जितेंद्र ज्योतिषी ने कहा कि लोगों में विश्वास की भावना पैदा करने के लिए स्वच्छ पत्रकारिता बहुत जरूरी है आज पत्रकार बदनाम होते जा रहे हैं. इससे उन्हें बचना चाहिए. साथ ही पत्रकारों की एकजुटता एवं कल्याण हेतु कार्य करना चाहिए. कार्यक्रम का संचालन एआईएसएमजेडब्लूए के राज्य सदस्यता प्रभारी दीपक कुमार ने किया. जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश महासचिव सुनील पांडे ने किया।
वरिष्ठ पत्रकार किए गए सम्मानित
सेमिनार में शहर के वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित किया गया. जिनमें एसोसिएशन से जुड़े गोविंद पाठक, नागेंद्र शर्मा, राकेश मिश्रा धर्मेंद्र मिश्रा, प्रमोद कुमार, राहुल कुमार, आनंद कुमार, दीपक कुमार समेत अन्य शामिल है. सभी को शॉल, मोमेंटो एक गुलदस्ता प्रदान किया।
रतन जोशी को दिया गया प्रबुद्ध बाजपेई स्मृति सम्मान
राष्ट्रीय पत्रकार दिवस पर बुधवार को एआईएसएम जेडब्लूए की ओर से पहली बार संस्था के संस्थापक सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय सचिव रहे स्वर्गीय प्रबुद्ध बाजपेई स्मृति सम्मान की घोषणा की गई. इसका पहला पुरस्कार शहर के वरिष्ठतम एवं प्रखर पत्रकार रहे रतन जोशी को दिया गया. रतन जोशी को उक्त पुरस्कार उनके जुगसलाई आवास पर जाकर सम्मान प्रदान किया गया. सम्मान पाकर रतन जोशी काफी खुश हुए एवं कनीय पत्रकारों को शुभ आशीष प्रदान किया. उन्होंने आज के समारोह की काफी तारीफ की साथ ही भावुक होकर कहा कि युवा पीढ़ी पत्रकारिता के मापदंडों को पूरा कर रही है।