जमशेदपुर : गुलमोहर हाई स्कूल में टाटा एजुकेशन एक्सीक्लेंस प्रोग्राम, टाटा स्टील फाउंडेशन, मॉडल करियर सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय करियर एक्सपो का उद्घाटन शुक्रवार को टाटा स्टील के वीपी चाणक्य चौधरी एवं टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट हेड रविन्द्र कुलकर्णी ने संयुक्त रुप से दीप जलाकर किया. इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्य प्रीति सिन्हा ने कहा कि यह करियर एक्सपो के आयोजन का उद्देश्य 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को करियर के नए अवसर कि जानकारी प्दान करना.उन्होंने बताया कि इस करियर एक्सपो में 25 विभिन्न विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ बच्चों को पारंपरिक करियर के अतिरिक्त उत्पन्न नए अवसरों के संबंध में जानकारी प्रदान करेंगे।
YOUTUBE ….https://youtu.be/MXayBqLBxeA
सिन्हा ने बताया कि इस करियर एक्सपोम में शहर एवं आसपास के विभिन्न स्कूलों के 5000 छात्र भाग ले रहे है. वहीं मुख्य अतिथि चाणक्य चौधरी ने कहा कि जानकारी के अभाव में आज के युवा वर्ग नए अवसरों से वंचित हो रहे हैं.इस दृष्टि से यह करियर एक्सपो बड़ा महत्वपूर्ण है.उन्होंने कहा कि टाटा स्टील फाउंडेशन लगातार युवाओं के करियर के लिए इस प्रकार के ककार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है. इससे पूर्व स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा सांसकृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। करियर एक्सपो में उद्घाटन सत्र के बाद करियर के नए अवसरों पर विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों का पैनल डिस्कशन शुरू हुआ।
FACEBOOK…..https://fb.watch/gSXqugEcqa/?mibextid=RUbZ1f
इस करियर एक्सपो में अशोका यूनिवर्सिटी.ओ पी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी,करिया यूनिवर्सिटी. यूनिवर्सिटी ऑफ अर्जोना, अजिम प्रेमजी यूनिवर्सिटी, एलाएंस यूनिवर्सिटी, सहित कुल 11 संस्थानों के विशेषज्ञ आज युवाओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स लिबरल आर्ट्स, मेकाट्रानिक्स डेटा विज्ञान, यू आई यू एक्स डिजाइनिंग, कल्याण और सौंदर्य पर पाठ्यक्रम, साइबर सूरक्षा और फैशन डिजाइनिंग के अतिरिक्त भी करियर के लिए अन्य कई नए अवसरों की जानकारी प्रदान करेंगे।