सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत अलकबीर पॉलिटेक्निक कॉलेज रोड में शुक्रवार को एक तेज गति से आ रहे अनियंत्रित अवैध बालू लदे ट्रैक्टर ने बाइक सवार नौशाद अहमद 40 वर्षीय को टक्कर मार दी थी जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया था जिसके बाद जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल ले जाया गया था स्थिति बिगड़ता देख उसे टाटा मुक अस्पताल के CCU में रखा गया है ट्रैक्टर के ड्राइवर को कपाली पुलिस ने गिरफ्तार कर आज शनिवार को न्यायिक हिरासत मैं भेजा गया
आजादनगर रोड नंबर 15 निवासी नौशाद अहमद बाइक से राशन लाने गया था इस बीच अलकबीर रोड में तेज गति से आ रहे अनियंत्रित बालू लदे ट्रैक्टर संख्या JHO5AF-0560 से एक्सीडेंट हो गया था. इस घटना में नौशाद गंभीर रूप से घायल अवस्था में पहले एमजीएम अस्पताल ले जाया गया जहां स्थिति बिगड़ता देख उसे टीएमएच में भर्ती कराया गया आपको बता दें कि कपाली क्षेत्र में अवैध ट्रैक्टर से बालू उठाव को लेकर लोगों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है. गौरतलब है कि 3 दिन पूर्व ही यहां मल्लिक गार्डन के पास गिट्टी लदे हाईवा ने 18 वर्षीय छात्रा शाहीन प्रवीण उर्फ मुस्कान को कुचल दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी।