Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Author: Aman Raj
जमशेदपुर। टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के स्थायीकरण का मामला लटकाने के आरोपों पर टेल्को वर्कर्स यूनियन के नेता हर्षवर्धन ने शुक्रवार को पलटवार किया। उन्होंने कहा कि प्रबंधन का कथन कानून नहीं है। अगर प्रबंधन सारे काम कानून के मुताबिक ही करता तो मुंबई हाईकोर्ट उसके खिलाफ फैसला नहीं देता। यूनियन चाहती है कि प्रबंधन पुराने ग्रेड पर बैक वेजेज के साथ बाईसिक्स कर्मचारियों को यथाशीघ्र स्थायी करे। इस मसले पर प्रबंधन और यूनियन की नीयत ठीक थी तो मुंबई हाईकोर्ट के फैसला के दो वर्ष बाद भी क्यों नहीं स्थायीकरण किया गया। टेल्को यूनियन ने अफसर जावेद के मामले…
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स में बाई-सिक्स कर्मचारियों के स्थायीकरण पर प्रबंधन, यूनियन और श्रम विभाग मंथन कर रहा है। लेकिन कोई भी स्थायी कर्मचारियों के लिए तय बकाया वेतन देने पर बात नहीं कर रहा है इसलिए टेल्को यूनियन बार-बार ज्ञापन सौंपकर उन्हें भी वार्ता में शामिल करने की मांग कर रही है। यह कहना है टेल्को वर्कर्स यूनियन के पूर्व महामंत्री प्रकाश सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष आकाश दुबे व कोर कमेटी सदस्य हर्षवर्द्धन सिंह का। तीनों नेताओं ने कहा कि कंपनी प्रबंधन या टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन नेता इस दिशा में कोई बात नहीं कर रही है। यदि कंपनी प्रबंधन…
जमशेदपुर: टाटा मोटर्स प्लांट के दो कर्मचारियों के निधन सूचना से शुक्रवार को कंपनी में शोक की लहर दौड़ गयी. वर्ल्ड ट्रक लाइन थ्री में कार्यरत शशि भूषण ठाकुर (52) का मेडिट्रिना हॉस्पिटल में गुरुवार की रात 12:30 बजे निधन हो गया. परसुडीह हलुदबनी निवासी शशि भूषण ठाकुर को 15 जनवरी को टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शशि भूषण ठाकुर अपने पीछे पत्नी, तीन पुत्र अंशु, अमर, विशल और एक पुत्री प्रीति सहित भरा भूरा परिवार छोड़ गये हैं. पुत्री के यूरोप से लौटने के बाद शनिवार को अंतिम दाह संस्कार होगा. खाना खाकर सोये फिर सुबह…
धनबाद। झारखंड में एक से बढ़कर एक कुबेर के खजाने मिल रहे है। जांच एजेंसी जहां भी हाथ डाल रही है अवैध संपत्ति का अकूत भंडार सामने आए है।ऐसा ही मामला धनबाद का है जहां झारखंड आयकर विभाग की टीम बुधवार से कोयला अनिल गोयल और दीपक पोद्दार के कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है जो आज तीसरे दिन भी जारी रही.आईटी रेड दीपक पोद्दार के जोड़ाफाटक आवास में भी जारी है. दीपक पोद्दार के आवास और होटल वेडलोक गोविंदपुर, हार्डकोक भट्टा में रेड जारी है. इस दौरान 300 करोड़ का अवैध निवेश का हाथ लगा है. जिसमे 200…
जमशेदपुर : नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के बीएड डिपार्टमेंट की ओर से खेलकूद दिवस समारोह का आयोजन किया. इसमें यूनिवर्सिटी के शिक्षा संकाय के छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम की शुरुआत मार्चपास्ट से हुई. फिर छात्रों ने योगाभ्यास कर विभिन्न प्रकार के योगासन का प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के उप कुलपति डॉ (प्रो) आचार्य ऋषि रंजन, रजिस्ट्रार नागेंद्र कुमार, डीन एकेडमिक प्रो शोम, डीन एडमिनिस्ट्रेशन प्रो नाजिम खान, कंट्रोलर ऑफ एग्जाम प्रो मोजीब अशरफ, बीएड के प्रधानाध्यापक डॉ ज्योति प्रकाश स्वेन और संकाय सदस्य उपस्थित थे. छात्र-छात्राओं ने शॉर्टपुट, डिस्कस, जेवलिन, रिले रेस,…
Ghatshila : जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के नवरंग मार्केट स्थित बंदना मेडिकल के समीप शुक्रवार को क्षेत्र के प्रतिष्ठित पत्रकार मणि शंकर भगत पर जानलेवा हमला किया गया। गंभीर रूप से घायल पत्रकार को तत्काल स्थानीय भाजपा नेता रोहित सिंह सहित अन्य लोगों ने उन्हें उठाकर जादूगोड़ा अस्पताल में इलाज करने के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर रेफर कर दिया गया. घटना के संबंध में प्रत्यक्ष सदस्यों ने बताया कि आशीष गुप्ता और वर्धमान गुप्ता उर्फ टुन्नू के द्वारा मणिशंकर भगत पर जानलेवा हमला करने की नीयत से उसे गंभीर रूप से मर गया. इतना ही नहीं…
जमशेदपुर : टाटा स्टील जमशेदपुर के ट्रांसपोर्ट वेंडर पार्टनर के द्वारा रोड सुरक्षा अभियान चलाया गया जिसके तहत रोड में सभी लोगों को रोड सुरक्षा के नियमों को बताया गया ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग सुरक्षित तरीके से वाहन चलाएं और रोड में हो रही दुर्घटनाओं में कमी आए. इस कार्यक्रम में सभी वेंडर के सेफ्टी सुपरवाइजर सम्मिलित हुए इस रोड सुरक्षा अभियान में टाटा स्टील आउटीबाउंड लॉजिस्टिक टीम की तरफ से मिस्टर इरफान सर और हेमंत सर अपना योगदान दिए। इसमें शामिल ट्रांसपोर्टर और सेफ्टी सुपरवाइजरो का नाम का इस तरह है। 1 कलकत्ता कैरियर- राज किशोर और हुसैन…
जमशेदपुर। अयोध्या में प्रभु श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशव्यापी ‘स्वच्छ तीर्थ’ अभियान के तहत लौहनगरी जमशेदपुर की सामाजिक संस्था लोक समर्पण के द्वारा शुक्रवार को भालूबासा स्थित जोड़ा मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष ललित दास एवं संस्था के अन्य सदस्यों ने पूरे मंदिर परिसर में श्रमदान कर व्यापक साफ-सफाई की। वहीं, संस्था के सदस्यों ने मंदिर में उपस्थित दर्शनार्थियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान ‘स्वच्छ तीर्थ’ का जिक्र करते हुए संस्था के अध्यक्ष ललित दास…
जमशेदपुर : अयोध्या के अक्षत और आमंत्रण ले कर बागुननगर पहुंचे भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार, अपने सहयोगियों के साथ लगातार घर घर पहुंच कर अक्षत और आमंत्रण देने की कड़ी में आज बागुन नगर के घरों में जा कर दिनेश कुमार ने 22 जनवरी भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा के दिन सभी से अपने घरों में राम ज्योति जला कर दीपावली मनाने का आग्रह किए, दिनेश कुमार ने कहां की लंबे संघर्ष के बाद हम सभी को अपने जीवन काल में यह सौभाग्य मिला है की हम राम लला की प्राण प्रतिष्ठा देख पा रहे है हमारे…
जमशेदपुर : जवाहरनगर मानगो के रोड नम्बर दस में स्थित संतकुटिया गुरुद्वारा के सामने डॉ आसिफ़ साबिर के ‘ओशियन डेंटल क्लीनिक, का उद्घाटन उनके पिता मो. साबिर हुसैन और माता जुबैदा ख़ातून द्वारा किया गया। इस अवसर पर जमशेदपुर में तीन दशक से अधिक समय से जमशेदपुर में अपनी मेडिकल सेवाएं दे रहे ‘मेडिको – दादा का मेडिकल’ के संस्थापक, डॉ. के. हक़ और चेयरमैन डॉ. एस. हक़ तथा दर्जनों कर्मचारी उपस्थित थे। डॉ. के. हक़ ने इस अवसर पर कहा कि यह डेंटल क्लीनिक मानगो क्षेत्र के साथ-साथ समूचे जमशेदपुर में दंत चिकित्सा के लिए सर्वोत्तम सुविधा और चिकित्सा…