Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Author: CHANAKYA SHAH
जमशेदपुर : धातकीडीह एशियन इन होटल के बग़ल में the ma burger नामक एक नए प्रतिष्ठान का उद्घाटन किया गया. जिसका उद्घाटन साकची मंगलाहट दुकानदार संघ के अध्यक्ष शाही आदिल ने किया. आपको बताते चलें कि इस प्रतिष्ठान में छोटे बड़े सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए चीफ एंड बेस्ट मूल्य और खासकर क्वालिटी का विशेष ध्यान रखा गया है. जिससे लोग आसानी से tha ma burger प्रतिष्ठान में आकर इस प्रतिष्ठान के सुविधा का लाभ उठा सकें। उद्घाटन के दौरान शाही आदिल के साथ प्रतिष्ठान के मालिक मोहम्मद हुसैन सहित दर्जनों लोग शामिल थे।
जमशेदपुर : सुदंरनगर, जमशेदपुर, झारखंड में स्थित 106 रैपिड एक्शन फोर्स द्वारा 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया , जिसमें कमाडेंट श्री राजीव कुमार के नेतृत्व में सभी कार्मिकों ने देश के गौरव और शौर्य को याद किया। इस अवसर पर राष्ट्रध्वज का आरोहण किया गया और राष्ट्र गान के साथ स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाने वाले वीर सपूतों को याद किया गया। झंडारोहण के उपरांत कमाडेंट श्री राजीव कुमार ने देश की सेवा में सर्वोत्तम योगदान देने वाले कार्मिकों के नाम पुकारे तथा उनकी वीरता एवं बल को दिये योगदान को…
जमशेदपुर : जमशेदपुर में 78 वां स्वाधीनता दिवस धूमधाम से मनाया गया. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिंटू सिंह ने कई जगहों पर ध्वजारोहण किया. चिंटू सिंह ने कहा देश को आजादी दिलाने वाले महापुरुषों और वीर क्रांतिकारी शहीदों को स्मरण कर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का दिन है. चिंटू सिंह आदित्यपुर, रामगढ़िया बस्ती, सोनारी, भुइयांडीह, छायानगर में ध्वजारोहण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और देश की आन बान शान तिरंगे का ध्वजारोहण किया और सभी को 78 वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।
Founded by Mr. Akash Sinha, Greensky Foundation (GSF) is dedicated to uplifting communities in Jamshedpur by addressing some of the most pressing challenges faced by the underprivileged. Since its inception, GSF has been guided by four core pillars: Education, Hunger Relief, Women Empowerment, and Sports. These pillars reflect our holistic approach to community development, focusing on sustainable and impactful initiatives that bring about real change. Pillars of Our Work Education: Recognizing that education is the cornerstone of societal progress, GSF established the Akash School of Excellence in Jamshedpur. This initiative currently provides high-quality education to 55+ students who lack access…
जमशेदपुर : जमशेदपुर में 78वां स्वाधीनता दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर के चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता शिव शंकर सिंह ने शहर के कई प्रमुख जगहों पर ध्वजारोहण किया। शिव शंकर सिंह ने कहा “आज देश को आजादी दिलाने वाले महापुरुषों और वीर क्रांतिकारी शहीदों को स्मरण कर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का दिन है।” ध्वजारोहण कार्यक्रम सर्वप्रथम, सेंटर प्वाइंट पब्लिक हाई स्कूल (लक्ष्मीनगर) से शुरू हुआ फिर टिनप्लेट खालसा उच्च/मध्य विद्यालय (गोलमुरी), छोटा गोविंदपुर के अंगिका भवन में में तथा प्रताप कल्याण केंद्र में, शहीद भगत सिंह स्मारक समिति, जेमकाे में, सी-टाइप और केबुल…
जमशेदपुर : पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में देशभक्ति का प्रदर्शन किया और 9 स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर दिनेश कुमार ने तिरंगे को सलामी दी और देश के लिए एकजुटता का संदेश दिया। दिनेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा, “हमारा देश स्वतंत्रता के 78वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। यह हमारे लिए गर्व का क्षण है। हमें अपने देश के लिए गर्व होना चाहिए और हमें उसकी एकता और अखंडता की रक्षा करनी चाहिए।” कार्यस्थल पर महिलाओं के प्रति यौन हिंसा पर चिंता दिनेश कुमार ने कोलकाता सहित कई जगहों…
जमशेदपुर : 78 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर साकची थाना क्षेत्र अंतर्गत साकची बाटा चौक पर मंगलाहाट दुकानदार संघ के अध्यक्ष शाही आदिल और साकची थाना प्रभारी ने संयुक्त रूप से झंडोतोलन किया. मंगलाहट दुकानदार संघ के अध्यक्ष शाही आदिल ने कहा कि कई वीर सपूतों के बलिदान के कारण ये आजादी हमको मिली है. आज हम आजाद भारत के 78 वें स्वतंत्रता दिवस मनाकर अपने आप में गर्व महसूस कर रहे हैं. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से साकची थाना प्रभारी संजय कुमार, मंगलहाट दुकानदार संघ के अध्यक्ष शाही आदिल सहित कई अन्य दुकानदार साथी मौजूद थे।
जमशेदपुर : प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर की ओर से स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन प्रेस क्लब प्रांगण साकची जुबली पार्क गेट के समक्ष किया गया. इस अवसर पर सचिव विनय पूर्ति ने ध्वजारोहण किया. श्री पूर्ति ने वीरों की शहादत को याद करते हुए स्वतंत्रता दिवस की गरिमा को बरकरार रखने का आह्वान किया. इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष प्रशांत सिंह पुतुल, महासचिव अंजनी पांडे, संरक्षक ब्रजभूषण सिंह, संरक्षक जयप्रकाश राय, जयेश ठक्कर, नानक सिंह, अजय महतो, संदीप स्वर्ण, स्वास्थ मंत्री के प्रतिनिधि शाहनवाज खान, रतन सिंह, भादो माझी, विद्या सिंह, नीरज पाराशर, अमजद खान, मो. अकबर, रगाधर नंदा,…
जमशेदपुर : 15 अगस्त के मौके पर खरंगाझार चौक टेल्को में झंडातोलन के बाद खडगाझार रामनवमी अखाड़ा समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह एवं बारीनगर पंचायत के उप मुखिया आलमताज़ ने अधिवक्ता गुड्डू हैदर को सी डब्लू सी के सदस्य के तौर पर चयनित होने पर शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. उप मुखिया आलमताज़ ने कहा कि प्रतिष्ठा वाली पद पर क्षेत्र के सामाजिक व्यक्ति गुड्डू हैदर के चयनित होने पर क्षेत्र का भी सम्मान बढ़ा है. इस अवसर पर कांग्रेस नेता नन्दलाल सिंह, मो शरीफ, इरसाद अली, आमिर हसन, जय नारायण सिंह, लाल बाबू, इनामुल हक़, मो नसीम, झंडू आदि…
धालभूमगढ़ : प्रखंड के अंतर्गत कनास पंचायत के सिरीसबनी गांव की वृद्ध एवं असहाय महिला माइनो मुर्मू उम्र करीब 50 साल आज से करीबन 4 वर्षों से वृद्धा पेंशन एवं राशन कार्ड के द्वारा राशन का लाभ नहीं मिल पा रहा है पीड़ित महिला ने भाजपा नेत्री एवं समाजसेवी डॉ सुनीता देवदूत सोरेन के सामने आकर आपबीती अपनी समस्या रखी वृद्ध महिला डॉक्टर सुनीता देवदूत सोरेन से गुहार लगाते हुए यह कहा वृद्धा पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए मैंने बहुत बार परेशानी उठाकर किसी तरह उम्मीद लेकर पंचायत मुख्यालय पहुंचती थी तो वहां संबंधित कर्मी अक्सर गायब मिलते…