Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Author: CHANAKYA SHAH
जमशेदपुर : जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र के टुइलाडुंगरी निवासी पूजा कुमारी की दहेज के लिए हत्या करने के मामले में जमशेदपुर कोर्ट ने फैसला सुनाया. इस मामले में कोर्ट ने आरोपी पति महेश तिवारी को आजीवन कारावास की सजा सुनायी है जबि सास-ससुर के सजा के फैसले पर 20 जून को फैसला सुनाया जायेगा. इस मामले में ननत प्रीति तिवारी को जमानत मिल चुकी है. आपको बता दें कि 23 अगस्त 2021 को पूजा देवी का शव उनके घर पर फंदे से लटका पाया गया था। https://youtu.be/58xlHIwujEQ घटना के बाद ससुराल पक्ष ने पूजा को फंदे से उतारकर टीएमएच…
जमशेदपुर : जमशेदपुर के गोविंदपुर रेलवे हॉल्ट के पास पायी गयी दो बच्चे और एक पुरुष की लाश की पहचान कर ली गयी है. पुरुष पोटका के शंकरदार निवासी 30 वर्षीय लालटू गोप है और दोनों बच्चे उसके है, जिसमें 4 साल की बेटी लक्ष्मी गोप और दो साल का बेटा अंकित गोप है. बाप ने ही अपने दोनों बच्चों के साथ ट्रेन से कटकर जान दे दी है. गोविंदपुर पुलिस ने मामले की जांच की है, जिसमें यह बातें सामने आया है. गोविंदपुर हाल्ट के पास से दो बच्चे समेत पिता का शव बरामद किया गया था. उसके बाद…
जमशेदपुर : कोल्हान समेत झारखंड में इन दिनों भीषण गर्मी और तपिश से हाल बेहाल है. वहीं हीटवेव के कारण दोपहर में लोग घरों में दुबके रहे. वहीं शुक्रवार को डाल्टनगंज का पारा सबसे अधिक 45.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जमशेदपुर का अधिकतम पारा 43.4 डिग्री और न्यूनतम पारा 29.0 डिग्री दर्ज किया गया. पश्चिम सिंहभूम का 41.4 डिग्री, सरायकेला का 44.2 ओर रांची का 40.0 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं मॉनसून पूरी तरह सुस्त पड़ चुका है. मौसम विभाग के मुताबिक अब मॉनसून 18 जून तक के आने की संभावना है। https://youtu.be/58xlHIwujEQ शनिवार आज इन जिलों में हीटवेव…
BREAKING : फायरिंग को लेकर पुलिस कर रही थी सिद्धगोड़ा में छापामारी… इधर भुइयाडीह में हो गया फायरिंग…
जमशेदपुर : जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना अंतर्गत कालू बागान में शुक्रवार रात फायरिंग की घटना को लेकर पुलिस अधिकारी क्षेत्र में कैंप कर रहे थे. इसी बीच देर रात सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह दुर्गा पूजा मैदान के पास कार सवारों ने हवाई फायरिंग कर दी और मौके से भाग निकले. गोली की आवाज सुनकर लोग घर से बाहर निकल आए. घटना की सूचना स्थानीय एक व्यक्ति ने सीतारामडेरा थाना की पुलिस दी गई। https://youtu.be/58xlHIwujEQ सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. लोगों ने बताया कि कार सवारों ने दुर्गा मंडप के सामने फायरिंग कर दी. मामले की जांच थाना की…
जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना अंतर्गत कालू बगान में शुक्रवार रात दो पक्षों में विवाद हो गया. मामला इतना बढ़ गया कि दोनो पक्षों ने एक दूसरे पर फायरिंग शुरू कर दी. दोनो तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. इस घटना में एक युवक को भी गोली लगी है. इधर, सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. वहीं घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया है। जानकारी के अनुसार मामला जगदीप सिंह हत्याकांड से जुड़ा है. जनवरी माह में जगदीप की पीट–पीट कर हत्या कर दी गई थी. इसी मामले में दो पक्षों के बीच तनाव…
जमशेदपुर : जमशेदपुर से झामुमो लोकसभा प्रत्याशी सह निवर्तमान बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती ने पार्टी आलाकमान को पत्र लिखकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे पर चुनावी फंड में हेराफेरी एवं जानबूझकर कई बूथों पर एजेंटों को न बैठाकर भाजपा की मदद करने का आरोप लगाया तथा जिलाध्यक्ष के अविलंब निष्कासन की मांग की : https://youtu.be/58xlHIwujEQ विगत 25 मई को लोकसभा चुनाव के छठे चरण में जमशेदपुर में मतदान संपन्न होते ही गठबंधन के झामुमो प्रत्याशी समीर मोहंती के खेमे के साथ-साथ कांग्रेस के भीतरखाने भी यह विवाद तेजी से बाहर आया कि पूर्वी जमशेदपुर विधानसभा क्षेत्र में जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी…
जमशेदपुर : जमशेदपुर के जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में वहां के विधायक मंगल कालिंदी ने बड़ा खेला कर दिया. मंगल कालिंदी ने आजसू पार्टी के बड़े नेता को अपने पाले में लाने में कामयाबी हासिल की है. उन्होंने बोड़ाम जिला पार्षद गीतांजलि महतो और बोड़ाम प्रखंड अध्यक्ष मानिक महतो को झामुमो में शामिल करा लिया है. इसके साथ ही आजसू को बड़ा झटका लगा है. ये लोग आजसू के लिए काम करते थे जबकि आजसू के पहले विधायक रह चुके रामचंद्र सहिस के समर्थक रहे थे, लेकिन अब उन्होंने झामुमो का दामन थाम लिया है. शुक्रवार को आजसू पार्टी के नेता…
जमशेदपुर : गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन से जगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने मुलाकात की बता दे कि उपचुनाव में जीत के बाद यह पहली मुलाकात थी विधायक मंगल कालिंदी की मंगल कालिंदी ने उन्हें जीत की ढेर सारी बधाई दी. विधायक कल्पना सोरेन ने हेमंत सोरेन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखी की कर्मठ विधायक मंगल कालिंदी से उनकी मुलाकात हुई है वहीं आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई किस तरीके की रणनीति बनाना है ताकि विधानसभा के चुनाव में भी बड़ी जीत हासिल हो सके।
BREAKING : चाईबासा कोयल नदी में नहाने के दौरान तीन डूबे… आर्मी जवान समेत दो की मौत.. एक को बचाया गया
चाईबासा : मनोहरपुर के कोयल नदी में दो बच्चे समेत तीन लोग नहाने के क्रम में नदी में डूब गए है। एक बच्चा बचा लिया गया है,जबकि आर्मी जवान राजेश रंजन कुजूर एंव 10 वर्षीय एरोन कुजूर की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार सुबह करीब दस बजे राजेश रंजन कुजूर उनका दस वर्षीय बेटा अनेक्स कुजूर एंव अनेक्स का दोस्त आरोन होरो नदी में नहा रहे थे। अनेक्स एंव आरोन नदी में नहाने के क्रम में डूबने लगा। इसे देख राजेश रंजन दोनों बच्चों को बचाने नदी में कूद गया। राजेश रंजन किसी तरह अपने बेटे को नदी…
BREAKING : चाईबासा कोयल नदी में नहाने के दौरान तीन डूबे… आर्मी जवान समेत दो की मौत.. एक को बचाया गया
चाईबासा : मनोहरपुर के कोयल नदी में दो बच्चे समेत तीन लोग नहाने के क्रम में नदी में डूब गए है। एक बच्चा बचा लिया गया है,जबकि आर्मी जवान राजेश रंजन कुजूर एंव 10 वर्षीय एरोन कुजूर की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार सुबह करीब दस बजे राजेश रंजन कुजूर उनका दस वर्षीय बेटा अनेक्स कुजूर एंव अनेक्स का दोस्त आरोन होरो नदी में नहा रहे थे। अनेक्स एंव आरोन नदी में नहाने के क्रम में डूबने लगा। इसे देख राजेश रंजन दोनों बच्चों को बचाने नदी में कूद गया। राजेश रंजन किसी तरह अपने बेटे को नदी…