Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Author: CHANAKYA SHAH
जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो पोस्ट ऑफिस रोड में दिनदहाड़े अपराधियों ने एक बार फिर से गोलियां चलाकर दहशत फैला दी है. अपराधियों ने लगातार दूसरे दिन इस तरह की आपराधिक घटना को अंजाम दिया है, जिसमें एक युवक को गोली लगी है. मिली जानकारी के अनुसार, अपराधियों ने जिसको गोली मारी है, वह बैकुंठनगर का रहने वाला राजा है. उसके सिर में अपराधियों ने गोली मारी. बताया जाता है कि पोस्ट ऑफिस रोड में राजा अपने घर से आ रहा था. इसी बीच बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उसको रोका। https://youtu.be/q75xweOK294 दोनों लड़के को देखकर वह भागकर एक…
https://youtu.be/btcO4wJJcC0 रांची : राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने विधायक दल के नए चुने गए नेता चंपई सोरेन से मुलाकात की. इस दौरान आलमगीर आलम, प्रदीप यादव, सत्यानंद भोक्ता और विनोद सिंह मौजूद रहे. राज्यपाल ने ही इन पांच नेताओं को मिलने का वक्त दिया था. चंपई सोरेन ने कहा, हमें सरकार बनाने के लिए बहुमत का दावा किए हुए 22 घंटे हो गए हैं. राज्यपाल ने कहा कि जल्द ही निर्णय लेंगे. बता दें कि चंपई सोरेन ने राज्यपाल को वो वीडियो भी दिखाया जिसमें हमारे 43 विधायक दिखाई दे रहे हैं। https://youtu.be/btcO4wJJcC0
https://youtu.be/y_0IER1cBAw JAMSHEDPUR : भुइयांडीह चौधरी होटल के पास गुरुवार की शाम दो बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने टिंकू साव हत्याकांड में जेल से छूटे छायानगर निवासी टकलू लोहार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर भुइयांडीह सुवर्णरेखा बर्निंग घाट गोलचक्कर की ओर फरार हो गये. घटना के समय टकलू लोहार अपने दो साथी छायानगर निवासी मानस नामता और सूरज के साथ अपनी कार का पंचर बना रहा था. फायरिंग में एक गोली मानस लोहार के हाथ को छूकर पार हो गयी. टकलू लोहार को सात गोलियां लगीं. घायल अवस्था में साथियों ने टकलू लोहार…
जमशेदपुर : गोलमुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत टूइलाटुंगरी में संतोष सिंह नामक युवक बीते कुछ दिनों पहले सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था. आपको बताते चलें कि संतोष सिंह अपने घर से गाड़ी लेकर अपनी बहन को स्कूल छोड़ने के बाद वापस घर लौट रहा था. उसी दौरान अचानक बाइक के आगे कुत्ता आने से गाड़ी अनबैलेंस हो गया. और संतोष नीचे गिर गया. नीचे गिर जाने से उसके मुंह का जबड़ा टूट गया और सर में काफी चोट आया था. परिजनों के द्वारा उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया. गरीबी के अभाव में संतोष कुमार…
जमशेदपुर : जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना अंतर्गत भुइयांडीह स्थित साहू होटल के पास बाइक सवार चार अपराधियों ने छायानगर निवासी टकलू लोहार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी तेज़ी से बर्निंग घाट की ओर फरार हो गए. इधर, टकलू के साथियों ने पास ही मौजूद पीसीआर वाहन की मदद से उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए टीएमएच रेफर कर दिया गया. टीएमएच में डॉक्टरों ने उसे इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया। https://youtu.be/y_0IER1cBAw प्रत्यक्षदर्शी मानस ने बताया कि वो टकलू और अन्य साथियों के साथ…
जमशेदपुर : जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना अंतर्गत भुईयाडीह में टकलू लोहार पर गोली चली है. गोली टकलू लोहार को पीठ में लगा है. टकलू लोहार को घायल अवस्था में इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया. टकलू लोहार को एमजीएम से बेहतर इलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया. इसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. आपको बताते चलें कि टकलू लोहार सोनारी टिंकू साह हत्याकांड में आरोपी है. और जेल में बंद था. और वह कुछ दिन पहले बेल से बाहर आया था. सूत्र बता रहे हैं कि टकलू लोहार को चार गोली लगा है. और उसकी हालत…
जमशेदपुर : भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जटा शंकर पांडे ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राज्यपाल झारखंड में राष्ट्रपति शासन लगाए या फिर भाजपा को सरकार बनाने का निमंत्रण मिले. श्री पांडे ने कहा की झारखंड मुक्ति मोर्चा की गठबंधन वाली सरकार में पूरी तरह लूट खसोट मचा हुआ है. और चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है. अगर फिर से जेएमएम का सरकार बना तो झारखंड पूरी तरह बर्बादी के कगार पर चला जाएगा. श्री पांडे ने राज्यपाल से गुजारिश करते हुए कहा कि या तो झारखंड में राष्ट्रपति शासन लगा दिया जाए या फिर भाजपा को सरकार बनाने…
जमशेदपुर : बीती रात ईडी द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को हिरासत में लेने के बाद एक ओर जहां सूबे में सियासी संकट गहरा गया है ।वहीं दूसरी ओर आदिवासी- मूलवासी एकता मंच की ओर से झारखंड बंद का आह्वान किया गया है. इसे लेकर गुरुवार की सुबह मंच के सदस्य सड़कों पर उतरकर बंदी कराते नजर आए. कोल्हान शहरी क्षेत्र को छोड़ कर सुदूर इलाको में कार्यकर्ता सड़क पर टायर जलाकर गिरफ्तारी पर विरोध जताया। इस दौरान सरायकेला जिले के राजनगर प्रखंड के मुरुमडिह पुलिया के समीप आदिवासी- मूलवासी एकता मंच के सदस्यों ने सड़क को अवरुद्ध कर दिया है.…
जमशेदपुर : टेल्को स्थित होटल हाई स्काई में आजसू पार्टी की बैठक हुई बैठक में सर्वसम्मति से आजसू पार्टी टेल्को मंडल का गठन किया गया है. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अथिति आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा की राज्य के युवा पीढ़ी बेरोजगार हो रहे है शिक्षा और स्वास्थ्य का बाजार में व्यापार हो रहा है उनकी बोली लगाई जा रही है. सत्ता में बैठे लोग सिर्फ पैसा और पैसा के लिए कार्य करते नजर आ रहे है और आखिर में अहंकार का अंत हुआ राज्य के ताजा घटनाक्रम को देख पूरा देश शर्मसार है झारखंड सत्ता…