Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Author: CHANAKYA SHAH
जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना अंतर्गत खरकई ब्रिज के समीप एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। हालांकि चलती स्कूटी में अचानक आग लग गई उधर जैसे ही स्कूटी चालक को पता चला की गाड़ी से कुछ जला हुआ दुर्गंध आ रहा है ।जैसे ही युवक ने स्कूटी रोका और गाड़ी से जैसे उतरा की अचानक गाड़ी ब्लास्ट हुआ देखते ही देखते पूरी गाड़ी जलकर खाक हो गई। उधर स्कूटी के ब्लास्ट होते ही आसपास के लोग दहशत में आ गए। हालांकि इसकी सूचना फायर को दी गई मौके पर दमकल की एक गाड़ी पहुंची तब तक पूरी गाड़ी जलकर खाक हो…
जमशेदपुर। हाथाें में तिरंगा, जुुबां पर भारत माता की जय, वंदेमातरम और वीर शहीद अमर रहे के जयघोष के साथ वीर सैनिकों के अदम्य साहस, शौर्य एवं बलिदान के प्रतीक कारगिल विजय दिवस के अवसर पर संस्था नाम्या स्माइल फाउंडेशन की ओर से बुधवार को निकाली गई सैनिक सम्मान यात्रा में पूरा शहर उमड़ पड़ा। संस्था के संस्थापक सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी की अगुवाई में मानगो के गांधी मैदान से प्रारंभ हुई इस यात्रा में हजारों लोगों ने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के साथ भाग लिया। इस दौरान पूरा वातावरण देशभक्ति नारों के उद्घोष के साथ गूंज उठा।…
रांची : झारखंड के जमशेदपुर स्थित महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज में एक साथ कई घोटालों से पर्दा हटा है। झारखंड एजी (अकाउंटेंट जनरल) की रिपोर्ट में तीन करोड़ 93 लाख 87 हजार 70 रुपये की अनियमितता सामने आई है। कंप्यूटर घोटाला के बाद अब एमजीएम में एनआइसीयू (निओनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट), पीआइसीयू (पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट), डिजास्टर ट्राली, फर्नीचर, केमिकल सहित अन्य बड़ा घोटाले इस रिपोर्ट में सामने आए हैं। शिशुओं के लिए बनी एनआइसीयू व पीआइसीयू में भारी वित्तीय गड़बड़ी रिपोर्ट में बताया गया है कि शिशुओं के लिए बनी एनआइसीयू व पीआइसीयू में भारी वित्तीय गड़बड़ी…
जौनपुर : वैसे तो प्रेम को अनेक प्रकार से परिभाषित किया गया है। किया जाता रहा है। कोई कहता है कि प्यार अंधा होता है। प्यार का कोई धर्म नहीं होता है। प्यार ऊंच-नींच, काला-गोरा, अमीर-गरीब और उम्र नहीं देखता प्यार किसी से भी और कभी भी हो सकता है वगैरह, वगैरह…। लेकिन ठहरिए। प्यार के नाम पर कुछ भी कहने, सुनने और मानने से पहले ठहरिए। रिश्ते, मान-मर्यादा भी कोई चीज होती है। यह विषय बहस का है। एक बार फिर बहस छिड़ पड़ी है। प्यार में सही और गलत की अपने-अपने हिसाब से व्याख्या की जा रही है।…
छपरा। महिला डांसर के साथ गैंगरेप की घटना हुई है। डांसर के साथ 15 युवकों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है। युवती की स्थिति नाजुक है। घटना छपरा के मशरख थाना क्षेत्र की है। युवती को गंभीर हालत को देखते हुए उसे पटना के पीएमसीएच रेफर किया गया है।25 वर्षीय डांसर यूपी की रहने वाली है। 15 लड़कों ने लकड़ी के गोदाम में ले जाकर उसके साथ दरिंदगी की। रविवार को लड़की को मढौरा स्वास्थ्य केंद्र् में भर्ती कराया गया। तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर सोमवार को उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया। लड़की ऑर्केस्ट्रा में डांस करती…
JHARKHAND : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कुल 413 आंदोलनकारी को चिह्नित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। चिह्नित सभी आंदोलनकारियों को अनुमान्यता के आधार पर झारखण्ड आंदोलनकारी के रूप में अधिसूचित किया गया है। मालूम हो कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर आंदोलकारियों को चिह्नित करने की प्रक्रिया गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी है। आने वाले दिनों में अन्य पात्र आंदोलकारियों को चिन्हित किया जाएगा। कहां के कितने आंदोलनकारी चिह्नित आंदोलनकारियों में बोकारो के 20, देवघर के 132, धनबाद के 12, गिरिडीह के 43, गोड्डा के 19, गुमला के 33, हजारीबाग के 23, कोडरमा के 13, लातेहार…
जमशेदपुर : मानगो क्षेत्र में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है. क्षेत्र में आए दिन अपराधी फायरिंग समेत अन्य घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. अभी मंगलवार की देर रात ही ताबड़तोड़ फायरिंग हुई थी. उसके बाद बुधवार को एक बार फिर क्षेत्र में फायरिंग की अफवाह की घटना घटी है. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने जवाहरनगर रोड नंबर 14 स्थित सहारा सिटी के रहनेवाले जमीन कारोबारी प्रदीप ओझा पर फायरिंग की है. लेकिन इस घटना में प्रदीप ओझा ने फायरिंग की घटना से साफ साफ इनकार किया है. प्रदीप ओझा जमीन कारोबारी बताए जाते हैं.…
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला के जमशेदपुर प्रखण्ड अंतर्गत नीचे वर्णित सड़क काफी जर्जर स्थिति में है, जिसके कारण आम जनता एवं राहगीरों को आवागमन मे काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके लिए सेवा ही लक्ष्य संस्था द्वारा चार चरणों मे सड़क निर्माण के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था. जिसमे क्षेत्र के निवासियों द्वारा हस्ताक्षर कर समर्थन किया गया. सेवा ही लक्ष्य के संस्था के अध्यक्ष मानिक मलिक के नेतृत्व में साकची से आम बागान से पदयात्रा करते हुए उपायुक्त प्रतिलिपि सौंपा गया. इस दौरान जिला परिषद पूर्णिमा मलिक ने कहा कि प्रत्येक दिन सड़क से…
MANGO-LATE-NIGHT-FIRING : मानगो में देर रात तोबड़तोड़ फायरिंग…जांच में जुटी पुलिस… इलाके में सनसनी….
https://youtu.be/tNB-YcdQ5Pg जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र के जवाहर नगर रोड नंबर 14 में अज्ञात अपराधियों द्वारा मोहम्मद शकील के घर पर 4 से 5 राउंड गोलियां चलायी गई. मोहम्मद शकील कनवाई चालक है. मोहम्मद शकील 25 जुलाई की रात लगभग 7:30 बजे आसनसोल चले गए थे. तभी देर रात करीब 1:00 बजे फायरिंग हुई. घर में उस वक्त करीब 5 लोग थे, जिसमें चार महिला मानगो थाना क्षेत्र के जवाहर नगर रोड नंबर 14 में अज्ञात द्वारा मोहम्मद शकील के घर पर 4 से 5 राउंड फायरिंग हुई है मोहम्मद शकील कनवाई चालक है मोहम्मद शकील 25 तारीख…
हैदराबाद। आंध्र प्रदेश के एनटीआर जिले से एक चौकाने वाली खबर है। पहली पत्नी की Reels देखने से नाराज दूसरी बीबी ने पति का प्राइवेट पार्ट काट दिया। लहुलुहान हाल में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामला जिले के नंदीगामा का है. यहां एक शख्स पांच साल पहले अपनी पहली पत्नी से अलग हो गया था. इसके बाद उसने दूसरी शादी की और 5 महीने से उसके साथ मुप्पल्ला इलाके में रह रहे थे. बीते दिन इंस्टाग्राम पर वो पहली की रील्स देख रहा था। ये बात दूसरी पत्नी को बहुत नागवार गुजरी, जिसके बाद उसने उसका प्राइवेट पार्ट…