Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Author: CHANAKYA SHAH
भारतीय जनता पार्टी जमशेदपुर महानगर के अनुसूचित जाति मोर्चा की तृतीय कार्यसमिति बैठक रविवार को कदमा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सम्पन्न हुई। मोर्चा जिला अध्यक्ष अजीत कालिंदी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यसमिति बैठक में मुख्य रूप से भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो एवं भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव मुख्य रूप से शामिल हुए। कार्यक्रम में सर्वप्रथम महापुरुषों की तस्वीर पर माल्यार्पण कर नमन किया। इसके बाद वंदे मातरम के गीत एवं भारत माता की जय के उद्घोष से बैठक की विधिवत शुरुआत की गई। बैठक को संबोधित करते…
जमशेदपुर : भाजपा जमशेदपुर महानगर के महिला मोर्चा की जिला कार्यसमिति बैठक रविवार दिनांक 19.3.2023 को संपन्न हुई। महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ज्योति अधिकारी जी की अध्यक्षता में परसुडीह,सुंदरनगर मंडल क्षेत्र अंतर्गत गौरी भवन,शीतल चौक में आयोजित हुई। कार्यसमिति बैठक में विषेस अतिथि भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश अध्य्क्ष श्रीमती आरती कुजूर जी, प्रदेश प्रवक्ता सह जमशेदपुर प्रभारी श्रीमती लवली गुप्ता जी,पोटका की पूर्व विधायक श्रीमती मेनका सरदार जी , प्रदेश मंत्री रीता मिश्रा जी महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष कल्याणी शरण जी , भाजपा जिलाध्यक्ष गुँजन यादव जी, मोर्चा के प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी लक्की सिंह राजपूत जी ,जिला मंत्री…
जमशेदपुर : गुरु तेग बहादुर ट्रस्ट एवं रिफ्यूजी कॉलोनी प्रबंधक कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को एकदिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 118 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। उपरोक्त रक्तदान शिविर का आयोजन ब्लड बैंक जमशेदपुर के सहयोग से सम्पन्न हुआ। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि समाजसेवी शिवशंकर सिंह एवं मोहित विग ने किया। मौके पर विशिष्ट कई गणमान्य अतिथि गण उपस्थित थे। रक्तदान शिविर को सफल बनाने में मुख्य रूप से गुरु तेग बहादर ट्रस्ट के मुख्य सेवादार पलविंदर सिंह ,दमनप्रीत सिंह यशविंदर सिंह , मनदीप सिंह मनदीप सिंह , पवनदीप सिंह , तरनप्रीत…
जमशेदपुर : मानगो चौक स्थित अमर शहीद खुदीराम बोस जी की प्रतिमा के बगल में आम लोगों के लिए सार्वजनिक शौचालय एवं मूत्रालय का निर्माण नगर निगम के द्वारा कराया गया है । यह वैसा स्थान है जहां प्रातः बेला हजारों की संख्या में मजदूर एकत्रित होते हैं और अपने काम में जाते हैं । इसके साथ ही मानगो का मुख्य गोलंबर होने के कारण सफर करने वाले यात्री भी वहां से वाहन पकड़ कर अपने गंतव्य की ओर जाते हैं । काफी भीड़भाड़ वाला इलाका रहने के बावजूद भी वहां बने हुए शौचालय एवं मुत्रालय की सफाई विगत चार…
जमशेदपुर : २० मार्च आज पखाल दिवस है, ओड़िया समाज में आज एक विशेष दिन है और पखाल को विशेष दर्जा भी दिया गया है। पखाल दिवस के रूप में। पुरी के भगवान श्री जगन्नाथ मंदिर की रेसिपी १० में पखाल शामिल किया गया है। बिस्वजीत मोहंती कहते है पखाल का स्वाद सबसे न्यारा है, पखाल हम सभी ओड़िया के लिए अमृत है और हम इस पर गर्भित है। यह सामान्य गर्मियों के समय का ओड़िया व्यंजन है। पखाल के साथ सब्ज़ी (ओड़िया में भजा) और ठंडा आम स्लाइस की एक जोड़ी। ‘भजा’ में सब्ज़ियाँ अलग-अलग हो सकती हैं। यहाँ…
https://youtu.be/CcCXJGQI4s4 जमशेदपुर : जुगसलाई थाना अंतर्गत इस्लाम नगर नदी किनारे अपराधियों ने 22 वर्षीय जाहिद हुसैन पर गोली चलाई. गोली जाहिद के दाएं जांघ पर लगी है. घायल अवस्था में ही उसे साथियों ने जुगसलाई थाना पहुंचाया जहां से उसे इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया है. जाहिद के भाई सैयद ने बताया कि पूर्व में भाई का विवाद मजीद नाम के युवक से हुआ था. आज नदी किनारे उन्ही लोगों ने फायरिंग की है. इधर सूचना पाकर जुगसलाई थाना प्रभारी कुणाल कुमार टीएमएच पहुंचे और पूछताछ शुरू की. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जमशेदपुर : गोलमुरी मथुरा बागान के रहनेवाले अभिषेक कुमार (25) ने शनिवार की सुबह अपने घर के बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में गोलमुरी पुलिस ने अभिषेक के पिता भवेश ठाकुर के बयान पर आत्महत्या के लिये उकसाने का एक मामला दर्ज किया है. मामले में अज्ञात को आरोपी बनाया गया है. परिवार के लोगों से जब पुलिस ने पूछताछ की तब उन्होंने किसी का भी नाम नहीं बताया। शनिवार को दोपहर में किया था आत्महत्या…. अभिषेक के परिवार के लोगों ने बताया कि अभिषेक शनिवार की सुबह उठ गया था. इसके बाद वह रोजाना…
जमशेदपुर : सोनारी थाना अंतर्गत कुम्हारपाड़ा में 10 मार्च को दीपक कुमार सिंह पर अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग कर दी थी. इस घटना में दीपक घायल हो गए थे. उन्हे इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया था. इधर, घटना के नौ दिन बाद पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में बिहार के भोजपुर जिला स्थित नवादा थाना क्षेत्र निवासी नवनीत कुमार उर्फ लोहा यादव और उद्वंत थाना क्षेत्र निवासी अक्षय सिंह उर्फ बाला शामिल है. दोनों की गिरफ्तारी आरा से की गई है. आरोपियों की निशानदेही में पुलिस ने…
जमशेदपुर : पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि अंसार खान ने झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के आवास पर जाकर( 8) सूत्री मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा| अंसार खान ने मंत्री बन्ना गुप्ता को बताया रमजान उल मुबारक का महीना 4 दिन में शुरू होने जा रहा है मानगों के कुछ क्षेत्रों में आपके माध्यम से न्यू स्ट्रीट लाइट लगाई गई थी और अभी कुछ क्षेत्र बाकी है जिसकी वजह से रात में अंधेरा होने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है उन क्षेत्रों में लाइटों को लगवाए जाएं| दूसरी और अंसार खान ने बताया जवाहर नगर…
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के सरडीहा पंचायत के अंतर्गत पाकुड़िया निवासी बातापी महतो, जो कई सालों से पूर्ण रूप से देख पाने में असमर्थ हैं व पाकुडीया गांव के ही प्यारे लाल महतो, पद्दोलोचन महतो, जो कि चलने फिरने में असमर्थ थे उन सभी के परिवार ने समाजसेवी कमलेश घटवारी से संपर्क कर पीड़ितो की समस्या बताई। इसके बाद कमलेश घटवारी ने पूर्व विधायक तथा नाम्या स्माइल फाउंडेशन के संस्थापक कुणाल षाड़ंगी को इस बात की सूचना दी और उन्होंने वल्लभ यूथ ऑर्गेनाइजेशन की तरफ से स्मार्ट स्टिक और नाम्या स्माइल फाउंडेशन के तरफ से बैसाखी का इंतजाम करवाकर तीनों…