Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Author: CHANAKYA SHAH
जमशेदपुर : जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत कीताडीह गाड़ीवानपट्टी में आपसी विवाद में चली गोली में सोनू नामक व्यक्ति घायल हो गया. घटना के बाद उसे इलाज के लिए तत्काल सदर अस्पताल ले जाया गया है. वहां से उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार बीते दिनों सोनू ने परसुडीह थाने में जान का खतरा बताते हुए लिखित शिकायत की थी. इसके बाद आरोपियों ने सोमवार को उसपर हमला कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जमशेदपुर : गोलमुरी उत्कल समाज उच्च विद्यालय के सभागार में कक्षा दसवीं सत्र (2022- 23) के छात्र छात्राओं के लिए एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मान अवनी कुमार दत्ता की के आशीर्वचनों के साथ हुई। कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए बच्चों ने अपने विद्यालय काल का अनुभव भी साक्षा किया। इस कार्यक्रम में मध्य विद्यालय की प्रधानाचार्या अलका नंदा मिश्रा और शिक्षक गणों में मिर्नभा साहू, सत्यजीत दास, त्रिलोचन गोप, तृप्ति रानी बेरा, सागरिका बेहुरा, अंजु बाला जिऊ, छोटी कुमारी, निक्की कुमारी, गायत्री बेहुरा , सुनीता राउत, शुभश्री तथा…
जमशेदपुर : भाजपा जमशेदपुर महानगर पिछड़ा जाति मोर्चा की एक महत्वपूर्ण बैठक जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में साकची जिला कार्यालय में संपन्न हुई. इस बैठक में प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार जिला कार्यसमिति को लेकर चर्चा की गई. बैठक में कार्यसमिति की रूपरेखा और उसको सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए आपसी पर विचार विमर्श किया गया. कार्यकर्ताओं का विचार था कि इस बार पश्चिम विधानसभा के किसी मण्डल में जिला कार्यसमिति बैठक किया जाये जिसे सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं ने अपना समर्थन दिया. बैठक का बिषय और स्थान के बारे में निर्णय लेने के लिए सभी के सुझाव आमंत्रित किये गए…
हंगामे के बीच साकची स्थित किशोरी नगर के घरो से हटाया गया जुस्को का अवैध पानी का कनेक्शन….देखें VIDEO
https://youtu.be/CflnkmY95fQ जमशेदपुर : सोमवार की सुबह जुस्को कंपनी के द्वारा न्यू सिविल कोर्ट के बगल मैं किशोरी नगर अवैध पानी का कनेक्शन हटाने को लेकर काफी हंगामा हो गया बस्ती के काफी घरो में जुस्को का अवैध कनेक्शन अपने घरों में ले रखा है जिसको काटने के लिए आज जुस्को कंपनी की टीम पहुंची थी मौजूदा जुस्को के अधिकारी प्रभात झा ने बताया कि जमशेदपुर शहर से सभी जगह अवैध पानी के कनेक्शन को हटाया जा रहा है शहरवासी सही तरीके से पानी कनेक्शन के लिए अप्लाई करें और पानी का कनेक्शन को सही तरीके से ले वरना चोरी का…
जमशेदपुर : बुद्धदेव गिरी ने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को बताया बेबुनियाद और खंडन करते हुए बिन्दुवार तरीके से दिया जवाब। बुद्धदेव गिरी ने कहा कि मुझे समाचार पत्रों एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के द्वारा ज्ञात हुआ कि मेरे ऊपर एक प्राथमिकी प्रवीर पी० पटेल के द्वारा बिष्टुपुर थाना में दर्ज कराया गया है। प्रवीर पी० पटेल के द्वारा बुद्धदेव गिरी पर लगाए गए आरोप… इस प्रकार हैं…. 5.65 करोड़ रूपये बैंक के माध्यम से मुझे प्रवीर पी0 पटेल ने बुद्धदेव गिरी को दिया। हथियार दिखाकर प्रवीर पी० पटेल को जान से मारने की धमकी दी। 14.75 लाख जबरन…
जमशेदपुर। गोलमुरी मुख्य मार्ग स्थित हनुमान मंदिर के पास एक THAR को DUSTER ने पीछे से ठोकर मार दी जिससे दोनों के बीच रोड़ में ही जमकर विवाद शुरू हो गया. इस विवाद में रोड पर जाम लग गया. इससे राहगीर बहुत देर तक परेशान रहें. अंततः THAR चलाने वाले व्यक्ति ने फोन कर थाना को बुलवाया और DUSTER वाले व्यक्ति को पकड़ कर थाना ले गए। लोगों ने बताया कि मामला एक्सीडेंट का है। THAR जा रहा था तभी गोलमुरी हनुमान मंदिर के समीप THAR थोड़ा सा धीरे हुआ जिससे पीछे से आ रही DUSTER उससे से टकरा गई।…
जमशेदपुर : डिमना झील जमशेदपुर शहर से 15 किमी दूर दलमा वन्यजीव अभयारण्य के पास स्थित एक कृत्रिम जलाशय है, जिसका निर्माण 1944 में टाटा स्टील द्वारा शहर में पानी की कमी से निपटने के लिए किया गया था। डिमना झील अपनी शांति और सुखद हरियाली के लिए प्रसिद्ध है। झील अपने साफ पानी और सुंदर परिवेश के साथ एक पिकनिक स्थल के रूप में बहुत प्रसिद्ध है, जो पहाड़ियों में मिनी ट्रेक के लिए जगह बनाता है, और कई अन्य गतिविधियों जैसे नौका विहार, रोइंग और जेट स्कीइंग जैसी जल गतिविधियाँ। सफाई अभियान और तट के चारों ओर प्लास्टिक…
जमशेदपुर : राष्ट्रीय मुक्केबाजी विजेता भूषण प्रसाद के द्वारा सोनारी न्यू सी पी क्लब में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें सामाजिक क्षेत्र में योगदान दे रहे संस्था छत्तीसगढ़ी एकता साहू परिवार, छत्तीसगढ़ी जन कल्याण समिति, ओल्ड सी पी क्लब सोनारी, छत्तीसगढ़ी युवा एवं महिला मंच, सांस्कृतिक नृत्य कला मंच के पदाधिकारीगणों की सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखण्ड राज्य के प्रथम ओलम्पियन दिवाकर प्रसाद उपस्थित हुए। कार्यक्रम में कृष्णा प्रसाद, शीलू साहू, आकाश साहू, नंदनी साहू, लालू राम साहू, दिनेश साहू, शेखर साहू,गजेंद्र साहू,दयाल साहू, संतोष साहू, ललित साहू, परमेश्वर साहू,…
जमशेदपुर। भाजपा गोविंदपुर मंडल की कार्यसमिति बैठक रविवार को सहजानंद सरस्वती क्लब में सम्पन्न हुई। मंडल अध्यक्ष पवन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में भाजपा झारखंड प्रदेश के कार्यालय मंत्री सह बैठक के प्रभारी हेमंत दास एवं भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष मुख्यरुप से शामिल हुए। बैठक में पार्टी की मजबूती एवं संगठनात्मक विषयों पर कई महत्वपूर्ण चर्चा की गई। बैठक में बतौर मुख्यातिथि बूथ निर्माण एवं सत्यापन एवं बैठक के प्रभारी झारखंड प्रदेश कार्यालय प्रभारी हेमंत दास ने आगामी वर्ष लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि देश में फिरसे प्रचंड बहुमत से…
बहरागोड़ा : महाशिवरात्रि के देर शाम में संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष डॉ संजय गिरी ने बहरागोड़ा प्रखंड के आधा दर्जन शिब मंदिर मैं जाकर माथा टेका तथा क्षेत्र के लोगों की सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की. इस अवसर पर उन्होंने बागड़ाचूड़ा, चित्रेस्वर, जयपुरा, खेडुआ, मानुषमुड़िया व पारुलिया गांव के शिव मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं से मिलकर उनका हौसला बढ़ाये. उन्होंने जयपूरा गांव के लोगों का समस्याएं भी सुनी तथा जल्द निदान करने की आश्वासन दिए. कई जगह डॉक्टर संजय गिरी को पूजा पंडाल में साल उठाकर सम्मानित किया गया. इस अवसर…