Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Author: CHANAKYA SHAH
जमशेदपुर : कोल्हान डीआइजी के निर्देश पर सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर सांपड़ा बस्ती में मंगलवार को आबकारी विभाग की पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. सूचना मिली थी कि सांपड़ा में अवैध महुआ और शराब भट्ठी की चुलायी का काम कराया जाता है. टीम के पहुंचते ही वहां से धंधे में जुड़े कारोबारी फरार हो गये थे। https://youtu.be/tnomkDj52cs 10 हजार किलोग्राम जावा महुआ किया नष्ट… छापेमारी के दौरान टीम की ओर से 10 हजार किलोग्राम जावा महुआ नष्ट किया गया. साथ ही यहां से तैयार 200 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया. इस दौरान…
जमशेदपुर : सीजीपीसी के पूर्व प्रधान सरदार गुरमुख सिंह मुखे के घर की कुर्की के लिये जिला पुलिस की ओर से सभी तरह की तैयारियां पूरी की जा रही है. कोर्ट में वकीलों की हड़ताल के कारण कदमा पुलिस अभी तक इस प्रक्रिया को पूरी नहीं कर सकी है. संभावना व्यक्त की जा रही है कि बुधवार के कोर्ट में काम-काज शुरू हो जायेगी. इसके बाद लंबित कार्यों को निबटाने का काम किया जायेगा। महिला से दुष्कर्म व अप्राकृतिक यौनाचार का है आरोप…. सरदार गुरमुख सिंह मुखे पर कदमा की रहने वाली एक महिला ने 5 नवंबर 2022 को हथियार…
वीडियो में आप देख सकते हैं कि पंच परमेश्वर यानी अंपायर कैसे बजरंग वारियर्स के लिए बना विलेन…..और किसी की एक की सुनी https://youtu.be/tnomkDj52cs मनीफिट में डीवीसी मैदान पर चल रहा है टेनिस क्रिकेट का 10 नॉकआउट सीजन…. https://youtu.be/tnomkDj52cs जमशेदपुर : मनीफीट में अनोखे क्रिकेट टूर्नामेंट जिसमें अंपायर की हठधर्मिता से बजरंग वारियर्स हारकर भी दर्शकों का दिल जीत ली. दर्शक अंपायर को जमकर कोस रहे थे और बजरंग वारिर्यस के खेलों के प्रदर्शन का तारीफ करने से नहीं चूक रहे थे। https://youtu.be/tnomkDj52cs आपको बताते चले की मनीफीट डीवीसी मैदान में बजरंग वारियर्स और बीसीएल के बीच क्वार्टर…
गुमला : पालकोट थाना क्षेत्र के रोकेड़ेगा मोड़ के पास भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष सुमित केसरी को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारी। जिससे वह घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें पास के अस्पताल ले गए लेकिन स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें मेडिकल में भर्ती करा दिया है। गोलीबारी की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम है। परिजन भी भय के माहौल में हैं। गोली मारने के बाद अपराधी फरार हो गये बताया जाता है कि अपराधियों की संख्या 2 है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अपराधियों को…
• वनभोज सह परिवारिक मिलन सामाजिक एकजुटता को बढ़ावा देने में सहायक होता है : दिनेश कुमार जमशेदपुर : सी पी समिति मध्य विद्यालय केबुल बस्ती का वार्षिक वनभोज सह पारिवारिक मिलन समारोह डिमना में संपन्न हुवा, वनभोज में प्रबंधन समिति के सदस्य परिवार के साथ सम्मिलित हुए और शिक्षक शिक्षिकाओं भी की सहभागिता रही, वनभोज सह पारिवारिक मिलन समारोह को संबोधित करते हुए अध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहां की मिलन समारोह सह वनभोज सामाजिक एक जुटता को बढ़ावा देने में सहायक होता है, साथ ही मानसिक तनाव को भी कम करता है। संरक्षक खेमलाल चौधरी ने कहा की परिवार…
जमशेदपुर : विधानसभा विधायक प्रतिनिधि मौलाना अंसार खान के नेतृत्व में एक प्रीति मंडल झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के आवास में जाकर ज्ञापन सौंपा गया। अंसार खान ने मंत्री बन्ना गुप्ता को बताया पूर्वी सिंहभूम जिला के उर्दू विद्यालयों से उर्दू के नामों को हटाया गया है और शुक्रवार को जो अवकाश होता था उसे रविवार को कर दिया गया है। जिन विद्यालयों से उर्दू के नाम और साप्ताहिक अवकाश को चेंज किया गया है करीमिया एन वन टाइप उर्दू मिडिल विद्यालय कदमा, बागान शाही उर्दू प्राथमिक विद्यालय मानगो जमशेदपुर, बावन गोड़ा मिडिल विद्यालय मानगो जमशेदपुर, मखदुमपुर…
जमशेदपुर : जमशेदपुर झारखंड क्षत्रीय संघ टेल्को की बैठक लोयला बीएड कॉलेज के समीप रत्न सिंह के आवास में टेल्को इकाई के ओम प्रकाश की अध्यक्षता में दिनांक 8 जनवरी में बैठक हुई जिसमे सैकड़ों की संख्या में क्षत्रिय उपस्थित रहे। बैठक में क्षत्रिय संघ के महासचिव मंजू सिंह अनूप सिंह सुदेश सिंह शैलेंद्र सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे। आगामी कार्यक्रम परिवारिक मिलन समारोह सा पिकनिक का आयोजन 22 तारीख को होने की सहमति बनी है जिसमें टेल्को इकाई की कमेटी की घोषणा की जाएगी मंजू सिंह ने कार्यक्रम का पूरा लेखा-जोखा लिया साथ ही साथ सभी को नव…
जमशेदपुर : झारखंड को बरगलाने का काम कर रहे हैं अमित शाह, भाजपा अभी गंदी राजनीति की नीति “बांटो और राज करो” का प्रयोग करते हुए गुरु जी शिबू सोरेन, चंपाइ सोरेन, सुनील महतो ईत्याआदि के आंदोलन को झारखंड के विरोध में बताते हुए अपने जुमला को “चाईबासा की धरती” में बोले बीते दिनों -युवा राजद के जिला अध्यक्ष शुभम सिन्हा ने कड़ी सब्दो में गंभीर प्रतिक्रिया देते हुए बोले की नहीं चलेगी ग़लत विचारधारा (जुमला) की लहर झारखंड में इसबार। युवा राजद के जिला अध्यक्ष शुभम सिन्हा ने एक बयान जारी करते हुए बोले की बीते दिनों अमित शाह…
जमशेदपुर : जमशेदपुर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष भालूबासा इंद्रानगर निवासी चंद्रशेखर मिश्रा के छोटे बेटे टिंकू मिश्रा ने सोमवार की सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसकी उम्र करीब 35 साल थी. टिंकू मिश्रा टाटा ब्लूस्कोप कंपनी में ठेकेदारी का काम करता था. बताया जाता है कि वह किसी पारिवारिक तनाव में था. सोमवार की सुबह उसका कमरा जब काफी देर तक नहीं खुला तब लोगों ने उनका कमरा खोला जिसके बाद देखा कि वह फांसी के फंदे पर लटका हुआ है. इसके बाद घर में चीख-पुकार मच गई. उसकी मौत हो चुकी थी। इस घटना के तत्काल सूचना…
JAMSHEDPUR : सरायकेला खरसावां जिला के चंद्रवंशी समाज के नव निर्वाचित अध्यक्ष मुन्ना प्रसाद चन्द्रवंशी चुने गए वही नई समिति के गठन कर सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुवा, सभी पदाधिकारियों द्वारा शपथ ग्रहण किया गया। नई समिति निम्न प्रकार है। अध्यक्ष मुन्ना प्रसाद चंद्रवंशी, संरक्षक डॉ ज्योति सिंह, सचिव जितेंद्र सिंह चन्द्रवंशी, कोषाध्यक्ष नंदकिशोर प्रसाद, उपाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह, उपसचिव रमेश प्रसाद एवं रंजीत सिंह, उपकोषाध्यक्ष सुधीर सिंह, कानूनी सलाहकार जितेंद्र कुमार वकील, समिति मुख्य सलाहकार विजय कुमार प्रसाद, मीडिया प्रभारी विवेकानंद चन्द्रवंशी सभी पदाधिकारीयो ने एक साथ शपथ ग्रहण की है बहोत जल्द…