Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Author: CHANAKYA SHAH
टेल्को और बिरसानगर संडे मार्केट में जनसंपर्क कर मांगा वोट… 5 सूत्री संकल्प पत्र को मिल रही लोगों की भरपूर सराहना, कई मुद्दों से सहमत हैं क्षेत्रवासी…. जमशेदपुर : छठ पूजा के संध्या अर्घ्य के मौके पर जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार शिव शंकर सिंह विभिन्न छठ घाटों में संध्या अर्ध्य में शामिल हुए और छठव्रतियों समेत सभी लोगों को छठ पूजा की शुभकामनाएं देते हुए छठी मईया से जमशेदपुर वासियों के सुख-समृद्धि व खुशहाली की कामना की. इस मौके पर छठव्रतियों ने भी छठी मईया से विधानसभा चुनाव में शिव शंकर सिंह के जीत का आशीर्वाद मांगा.…
“निर्दलीय प्रत्याशी विकास सिंह हमेशा कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता पर हमलावर रहते हैं. और अपने आप को कमजोर और बन्ना गुप्ता को बाहुबल और पैसों की खदान बताते हैं. सोचने वाली बात यह है कि विकास सिंह अपने प्रचार में दो दिन पूर्व गायिका देवी को बुलाकर प्रचार करवा रहे थे और अब 9 नवंबर को भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह उनके समर्थन में प्रचार के साथ साथ रोड शो भी करेगी. जरा सोचिएगा क्या बाबा बैद्यनाथ सबको भेज रहें हैं. क्या ?? अगर ऐसा है तो बाबा बैद्यनाथ के पास हर प्रत्याशी को जाना चाहिए ताकि किसी प्रत्याशी का कुछ…
जमशेदपुर : जमशेदपुर के पोटका विधानसभा क्षेत्र के एनडीए से भाजपा की प्रत्याशी डॉ मीरा मुंडा ने लोक आस्था के महापर्व छठ के दौरान भगवान भास्कर को अर्घ दिया, इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी उपस्थित रहे, इस दौरान वें अपने विधानसभा क्षेत्र स्थित बाग़बेड़ा के बड़ोदा घाट पहुंचे, जहां उन्होंने अस्ताचल गामी भगवान भास्कर को अर्घ दिया और भगवान भास्कर से सभी के शुख शांति की कामना की। https://www.facebook.com/share/v/1Y4xaGCvRz/ वही इसके उपरांत कई स्थानों मे छठ आयोजन समितियों ने प्रत्याशी डॉ मीरा मुंडा एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री का अभिनन्दन भी किया, साथ ही कइयों ने घाट और…
जमशेदपुर : गोलमुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत TUILADUNGRI में भाजपा व निर्दलीय प्रत्याशी शिव शंकर सिंह के समर्थकों के बीच नोंकझोंक हुई. वही शिव शंकर सिंह के समर्थकों का कहना है उनलोगों के साथ भाजपा समर्थकों के द्वारा धक्का मुक्की की गई. तो वही भाजपा समर्थकों का कहना है की पर्व त्यौहार का दिन है. वो लोग भद्दी भद्दी गालियां दे रहे थे जिसका हमने विरोध किया। https://www.facebook.com/share/v/17kL4xGWgd/
जमशेदपुर : श्री श्री छठ पूजा कमिटी नवयुवक समाज सेवा समिति बजरंग टेकरी, बागबेड़ा में छठ के अवसर पर आयोजित समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने स्थानीय लोगों की समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि यहां बिजली पानी की काफी समस्या है. पिछले 5 वर्षों में यहां के लोग जिस तरह खास तौर पर गर्मी में कठिनाइयां में रह रहे हैं वह दर्शाता है कि हर पर परिवार कितना व्याकुल और परेशान है। पानी ही जीवन है और यदि वह उपलब्ध नहीं हो तो बड़ा संकट पैदा हो जाता है. इसका स्थाई समाधान किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा…
जमशेदपुर : छठ महापर्व में ही केवल अस्ताचलगामी यानी डूबते सूर्य की उपासना की जाती है. ऐसा माना जाता है कि इस समय सूर्य देवता अपनी दूसरी पत्नी प्रत्यूषा के साथ रहते हैं. इसीलिए प्रत्यूषा को अर्घ्य दिया जाता है. शाम के समय सूर्य की आराधना से जीवन में संपन्नता आती है. अस्त होते सूर्य को अर्घ्य देने से हर तरह की परेशानी दूर होती है. मान्यता है कि इससे संतान की प्राप्ति होती है और संतानवान लोगों की संतान और परिजनों का कल्याण होता है. अस्ताचलगामी सूर्य यानी सूर्य की अंतिम किरण को अर्घ्य देने से विशेष लाभ होता…
जमशेदपुर : चार दिवसीय छठ महापर्व का आज (7 नवंबर) तीसरा दिन और पहला अर्घ्य है. इस दिन यानी कार्तिक मास की षष्ठी तिथि को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. पहले अर्घ्य के दिन व्रती दिन भर निर्जला व्रत रखते हैं और शाम में किसी तालाब, नदी या जलकुंभ में जाकर सूर्य की उपासना करते हैं. इसके बाद डूबते हुए सूर्य को दूध और पानी से अर्घ्य दिया जाता है. सूर्य देवता को अर्घ्य देने के लिए तांबे का लोटा का प्रयोग करना चाहिए. लोटे में दूध और गंगा जल मिलाकर सूर्य देवता को अर्घ्य देना चाहिए. सूर्यास्त…
जमशेदपुर : लोक आस्था एवं सूर्य उपासना के महापर्व छठ पर्व के शुभ अवसर पर लाल बिल्डिंग चौक, बागबेडा में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष नीतीश कुशवाहा की तरफ से छठव्रतधारियों के बीच नीतीश कुशवाहा की तरफ से 1501 सूप, फल एवं पूजा सामग्री का निःशुल्क वितरण किया गया। इस मौके श्री नीतीश ने बताया कि वृहद स्तर पर नि:शुल्क पूजन सामग्रियां वितरित की गई जो वैसे जरूरतमंद परिवार के बीच वितरण किया गया है जो किन्ही वजहों से छठी मईया का पूजा करने में असमर्थ है या सक्षम नहीं है और आगे भी इस तरह के…
जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिमी से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी बन्ना गुप्ता ने कदमा के भाटिया बस्ती और ग्वाला बस्ती में जनसंपर्क किया. बस्ती के लोगों का अपार जनसमर्थन मिल रहा है. वे जिन गलियों और कॉलोनियों से निकल रहे थे. लोग बाहर निकल कर माल्यार्पण कर रहे थे और जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दे रहे थे. पदयात्रा समाप्त होते होते एक विशाल जनसमूह उनके साथ जुड़ते चला गया. मतदाताओं ने कहा कि वे लोग अपना वोट बन्ना गुप्ता द्वारा किए गए विकास कार्यों के लिए पंजा छाप पर करेंगे। मतदाताओं ने कहा कि जब भी वे लोग किसी काम से…
पूर्व डीआईजी राजीव रंजन ने भी समर्थन का किया एलान… सुर साम्राज्ञी स्व. शारदा सिन्हा को देवी व अन्य लोगों ने दी श्रद्धांजलि… जमशेदपुर : नए अस्पताल, बेहतर सरकारी स्कूल और खिलाड़ियों को आधारभूत संरचना प्रदान करने के साथ-साथ 86 बस्तियों में बिजली, पानी और रोजगार के नए अवसर पैदा करना ही प्राथमिकता होगी. य़ह संकल्प है जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय चुनाव लड़े रहे पूर्व बीजेपी नेता शिव शंकर सिंह का. बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर चुनाव को लेकर अपना संकल्प पत्र जारी करते हुए उन्होंने यह बातें कही. उन्होंने कहा कि बीते 30 सालों में जिन लोगों के हाथों…