Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Author: CHANAKYA SHAH
जमशेदपुर : अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत झारखंड प्रांत की प्रांतीय बैठक में प्रांतीय एवं जिला पूर्वी सिंहभूम कार्यकारिणी के सदस्यों की संयुक्त बैठक तुलसी भवन में संपन्न हुई। कार्यक्रम का आरंभ सर्वप्रथम मां भारती और स्वामी विवेकानंद जी के चित्र समक्ष द्वीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रचार प्रकोष्ठ प्रमुख अशु सिंह ने किया। संगठन मंत्र पर्यावरण संरक्षण आयाम प्रमुख राहुल कुमार ने गाया। पहले सत्र में ग्राहक गीत सचिव डॉक्टर कल्याणी कबीर ने प्रस्तुत किया और तृतीय सत्र में डॉली परिहार ने गाया। तत्पश्चात रोजगार सृजन आयाम के प्रमुख अशोक कुमार ने मंचासीन अतिथियों…
जमशेदपुर : घाघीडीह सेंट्रल जेल में बंदी मनोज सिंह की हत्या करने के मामले में जमशेदपुर सिविल कोर्ट की ओर से कक्षपाल श्रीराम अंगरिया को 18 अगस्त को फांसी की सजा सुनायी गयी थी. इसके बाद से ही वह फरार चल रहा था. जिस दिन कोर्ट की ओर से उसे दोषी करार दिया गया था, उस दिन भी वह कोर्ट में उपस्थित नहीं हुआ था. तब से ही पुलिस उसकी टोह ले रही थी. शहर की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी श्रीराम अंगरिया चाईबासा के टोंटो थाना क्षेत्र में अपने मामा के घर पर छिपा हुआ है. इसके बाद…
जमशेदपुर : कुछ दिनों से लगातार भीषण बारिश के कारण खरकाई नदी एवं सुवर्णरेखा नदी का जलस्तर इतना बढ़ गया की नदी के आसपास जितने भी घर थे सभी घर डूब चुके हैं। आज जमशेदपुर के बागबेड़ा और हरहरगुट्टू के कई इलाकों में बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच खाद्य सामग्री बांटने पहुंचे पूर्व विधायक एवं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी, क्षेत्र के पूर्व विधायक मेनका सरदार, जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, पूर्व जिला पार्षद सुदीप्तो दे राना, बागबेड़ा मंडल अध्यक्ष संजय सिंह उपस्थित हुए। कुणाल षाड़ंगी ने जलमग्न घरों तक जाके सभी पीड़ित परिवारों से मिले एवं परिस्थिति का…
https://youtube.com/channel/UCMAtTljzjboyAH4JN2TZzrQहमारे YOUTUBE चैनल को लाइक और सब्सक्राइब करें Jamshedpur : जमशेदपुर में लगातार बारिश से स्वर्णरेखा और खरकाई नदी उफान पर है. स्वर्णरेखा नदी खतरे के निशान से एक मीटर ऊपर से बह रही है जबकि खरकाई नदी भी खतरे की निशान से ऊपर बह रही है. इधर, चांडिल डैम के 8 फाटक को खोल दिया गया है जबकि खरकाई नदी पर भी ओडिशा पर बने डैम के चार फाटक को खोला गया. डैम खुलने से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. इधर, बाढ़ का पानी तटीय इलाकों में घुस गया है. जमशेदपुर और आस पास के तटीय इलाका पूरी…
जमशेदपुर : मानगो का संकोसाई पूरी तरह जलमग्न हो गया है। देर रात स्थानीय युवकों ने भाजपा नेता विकास सिंह को जानकारी देते हुए बताया नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है लोग अपना घर का सामान ऊंचाई वाले स्थान पर लेकर जा रहे हैं घर में फंसे हुए बच्चे और बुजुर्गों को निकालने का प्रयास किया जा रहा हैं लेकिन जिला प्रशासन ने जरनेटर लगाकर हैलोजन लाइट की व्यवस्था नहीं की है जिसके कारण अपना घर का सामान बाहर निकालना, फंसे हुए बच्चे और बुजुर्ग को बाहर निकालना सांप और बिच्छू का डर हम सभी को बहुत सता रहा…
घाटशिला : घाटशिला प्रखंड के हेदलजुरी पंचायत के धमकबेरा गांव के चेतन मुर्मु जो की पिछले दस साल से बीमारी के कारण चलने फिरने का शक्ति खो चुके हैं। इस कारण से वह चल फिर नहीं सकते हैं उनके नाती दिनेश सोरेन ने पंचायत समिति सदस्य (महुलिया) शीला गोप से संपर्क साधा और अपने दादाजी की परिस्थिति बताई। पंसस शीला गोप ने नाम्या स्माइल के फाउंडेशन संस्थापक कुणाल षाड़ंगी को स्थिति से अवगत कराया, जिसके बाद उन्होनें नाम्या स्माइल फाउंडेशन की तरफ से व्हील चेयर मुहैया कराया गया। व्हील चेयर मिलने से अब वे छोटी-मोटी ज़रूरतों के लिए आत्मनिर्भर रह…
जमशेदपुर : मानगो के नदी के तराई में बने हुए सभी सुलीइस गेट रखरखाव के अभाव में क्षतिग्रस्त हो गए हैं जिसके कारण जिस उद्देश्य से सुलीइस गेट बना था वह उद्देश्य पूरी तरह विफल हो गया। मानगो के कुंवर बस्ती, शांति नगर एवं संकोसाई के श्याम नगर में बना हुआ सुलिइस गेट रखरखाव के अभाव में पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है किसी भी गेट का फाटक का चाभी घुमाने से नीचे नहीं गिर रहा है नदी का जल स्तर थोड़ा भी बढ़ जाने के कारण नदी का पानी सुलिइस गेट के ढांचे के नीचे से बस्ती में प्रवेश…
जमशेदपुर : चांडिल थाना अंतर्गत चिलगू के समीप एक स्विफ्ट डिजायर कार रांची से जमशेदपुर की तरफ आ रही थी। बताया जा रहा है कि गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया जिससे कार अनियंत्रित होकर सीधे पोल में जाकर जोरदार टक्कर मार दिया जिससे की अरमान की मौत हो गई और एक युवक जो उसमे सवार था वह घायल हो गया जिसे इलाज के टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वाले का नाम अरमान बताया जा रहा है जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। अरमान गोविंदपुर का रहने वाला है उसका गाड़ी का कारोबार चलता…
संघर्ष के साथी हैं जीतेंद्र ज्योतिषी- मनमोहन सिहं सरायकेला-खरसंवा : द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला – खरसावां की ओर से AISMJWA के बिहार,झारखंड और बंगाल प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया और झारखंड के नव मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष जीतेंद्र ज्योतिषी को माल्यार्पण,पुष्पगुच्छ एंव शाॅल देकर सम्मानित किया गया.इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष जीतेंद्र ज्योतिषी ने पत्रकारों से कहा कि मेरे कार्यकाल में इसी उद्देश्य के साथ संगठन काम करेगा कि ” कोई छूटेगा नहीं और कोई रूठेगा नहीं “.उन्होने कहा कि पूरे झारखंड के सभी पत्रकार साथियों को साथ लेकर चलने की कोशिश रहेगी बस एक आवाज आने की देरी है और…
JAMSHEDPUR : जमशेदपुर के मानगो स्थित उलीडीह थाना अंतर्गत शंकोसाई रोड नंबर 2 निवासी एक महिला ने आत्मदाह कर लिया. घटना के बाद परिजन महिला को तत्काल इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसने दम तोड़ दिया. हालांकि, इस मामले में अभी तक थाने में किसी तरह की लिखित जानकारी नहीं दी गयी है. बताया जाता है कि महिला ने सात साल पहले जिस व्यक्ति से शादी की थी, उस व्यक्ति ने पहले से शादी कर रखी थी. उसकी पहली पत्नी उसे छोड़कर अलग रहती थी. मृतका और उसके पति के बीच अक्सर विवाद होता रहता था. बीती…