Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Author: CHANAKYA SHAH
जमशेदपुर : साइबर बदमाश आम तौर पर किसी-न-किसी तरह का झांसा देकर शहर के लोगों से रुपये की ठगी किया करते हैं लेकिन गोलमुरी की एक महिला के साथ ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ. उनके पास न तो किसी का कॉल आया और न ही मोबाइल पर किसी तरह का मैसेज ही आया था. रुपये की जरूरत पड़ने पर जब एसबीई बैंक में रुपये निकालने के लिये गयी, तब पता चला कि उनके खाते 80 हजार रुपये की निकासी हो चुकी है। इसके बाद घटना की लिखित शिकायत महिला की ओर से बिष्टुपुर साइबर थाने में की गयी है। एसबीआई…
https://youtu.be/YA_0Y5DrCBM जमशेदपुर : टेल्को थाना क्षेत्र के मनीफीट मंडल बस्ती में हुई भूपेंद्र मंडल और सविता की हत्या के मामले में टेल्को पुलिस की जांच अब पूरी तरह से लापता 15 साल की बेटी खुशबू पर ही टिकी हुई है. खुशबू की बरामदगी के बाद ही पुलिस मामले का उद्भेदन कर सकती है. घटना के बाद से ही पुलिस ने भूपेंद्र का मोबाइल को जब्त कर लिया है और फोन कॉल की टोह ले रही है. पुलिस यह पता करने में जुटी हुई है कि आखिर कौन हो सकता है हत्यारा?
घटना की जानकारी देते सिटी एसपी जमशेदपुर : जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र के मंडल बस्ती में एक घर मे पति पत्नी की हत्या कर दी गई। उसके बाद से बताया जा रहा है कि 13 वर्षीय बेटी फरार है. मौके पर पुलिस की टीम दल बल के साथ पहुंच चुकी है और जांच में जुटी हुई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि बेटी की संलिप्ता हो सकती है। मृतक भूपेंद्र प्रसाद और सविता देवी मजदूरी का काम करते थे जिनका शव उनके घर मे खून से लत पत अवस्था मे पुलिस ने बरामद किया जिसके पास से एक…
शिव सत्य है, शिव अनंत है,शिव अनादि है, शिव भगवंत है,शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है,शिव शक्ति है, शिव भक्ति है,आओ भगवान शिव का नमन करें,उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे।
MUHRAM : प्रशासन के गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए निकाला जाएगा जुलूस : टेल्को एन टाइप मोहर्रम कमिटी
जमशेदपुर : टेल्को एन टाइप मोहर्रम कमिटी की बैठक हुई जिसमें चारो खलीफा फजलुद्दीन, आलम ताज, नौशाद और सकुर उपस्थित थे जिसमें सर्वसहमति से निर्णय लिया गया कि प्रशासन की तरफ से जो गाइड लाइन्स दिए गए है उसका पालन करते हुवे ही जुलुश और अखाड़ा निकाला जाएगा। कमिटी ने बताया की सोमवार और मंगलवार को असर की नमाज़ के बाद फातिहा,लंगर एवं इफ्तार का आयोजन किया जाएगा। आज़ादी का महीना है और सरकार की जो दिशा निर्देश है हर घर तिरंगा आज़ादी का अमृत महोत्सव उसको महत्व देते हुवे एन टाइप मोहर्रम कमिटी ने इस बैठक में शामिल तकरीबन…
जमशेदपुर : विगत दिनों महाकाल सेवा संघ के द्वारा मानगो में भजन संध्या कार्यकर्म आयोजन किया गया था जिसमें समाजसेवी व भाजपा नेता नीरज सिंह को करोना काल के बाद ऐतिहासिक आयोजन के लिए रघुबर चौबे प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय परशुराम परिषद झारखंड के द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से कृष्ण गोपाल दूबे, राकेश दूबे, जे पी मिश्रा, मुन्ना तिवारी, सुनील तिवारी आदि मौजूद थे।
जमशेदपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में रविवार को जमशेदपुर में स्वतंत्रता सेनानियों के अमर शौर्यगाथा का यशोगान करते हुए विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। भाजपा जमशेदपुर महानगर के तत्वावधान में आयोजित तिरंगा यात्रा कई मायनों में खास और ऐतिहासिक रही। करीब 5 किलोमीटर की इस तिरंगे यात्रा में देशभक्ति नारों की गूंज चंद मिनटों में दिल्ली तक पहुंच गई। तिरंगा यात्रा को सफल और भव्य बनाने में भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव समेत समेत तमाम जिला पदाधिकारी व मोर्चा अध्यक्षों ने सभी बिंदुओं पर बारीकियों से कार्य किया। यात्रा को सफल बनाने में वरीय नेताओं के संग जमशेदपुर…
राज्य में दोहरे कानून कब से एक जनप्रतिनिधि बगैर हेलमेट के अपने समर्थकों संग आखिर क्यूँ..? क्या गरीब आम जनता के लिये ही सिर्फ हेलमेट चेकिंग ?? “एक तरफ जहां झारखंड सरकार हेलमेट चेकिंग के लिए कमर कसी हुई है। और एक नही दो दो हेलमेट का फार्मूला लेकर चेकिंग अभियान चला रही है। अगर आप गाड़ी चला रहे हैं और आपके पीछे कोई बैठा है तो उसको भी हेलमेट पहनना जरूरी है। चलिए यहां तक ठीक है। लेकिन अगर एक विधायक जो जनता के वोट के द्वारा उस मुकाम तक पहुंचे हुए है। और उस हेलमेट चेकिंग को वही…
उत्तर प्रदेश : यूपी के बरेली के थाना बारादरी के पुलिस वाले उस समय हैरान रह गए, जब एक दुष्कर्म पीड़िता आरोपी के लिए खाना लेकर थाने पहुंच गई। जहां एक तरफ दुष्कर्म की पीड़िताएं आरोपी के लिए सख्त से सख्त सजा की मांग करती है, वहीं उक्त पीड़िता ने उसके लिए अच्छा भोजन बनाकर थाने लेकर पहुंच गई। पीड़िता के लाए खाने को आरोपी ने बड़े ही चाव से खाया इसके बाद पुलिस वाले पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी को जेल भेज दिया। युवती के एफआईआर के बाद वीरेन्द्र को किया गया था गिरफ्तार…. पुलिस से मिली…
जमशेदपुर : मानगो संकोसाई रोड नंबर 5 में रहने वाली 8 वर्षीय प्रिया राज भगत बचपन से ही विकलांग है उसके हाथ के दोनों मुट्ठी हमेशा बंद रहती है जिसके चलते उसका आधार कार्ड भी नहीं बन पाया।कोरोना काल में प्रिया राज के पिताजी का पूरा रोजगार चला गया। प्रिया का घर संकोसाई रोड नंबर 5 के सक्रिय गली में है प्रिया अपने माता पिता को प्रत्येक दिन रोड में घूमने के लिए बोलती थी आर्थिक स्थिति सही नहीं रहने के कारण उसके पिताजी व्हीलचेयर नहीं खरीद पा रहे थे। उसके पिताजी ने मामले की जानकारी भाजपा नेता विकास सिंह…