Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Author: CHANAKYA SHAH
जमशेदपुर : मानगो का संकोसाई पूरी तरह जलमग्न हो गया है। देर रात स्थानीय युवकों ने भाजपा नेता विकास सिंह को जानकारी देते हुए बताया नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है लोग अपना घर का सामान ऊंचाई वाले स्थान पर लेकर जा रहे हैं घर में फंसे हुए बच्चे और बुजुर्गों को निकालने का प्रयास किया जा रहा हैं लेकिन जिला प्रशासन ने जरनेटर लगाकर हैलोजन लाइट की व्यवस्था नहीं की है जिसके कारण अपना घर का सामान बाहर निकालना, फंसे हुए बच्चे और बुजुर्ग को बाहर निकालना सांप और बिच्छू का डर हम सभी को बहुत सता रहा…
घाटशिला : घाटशिला प्रखंड के हेदलजुरी पंचायत के धमकबेरा गांव के चेतन मुर्मु जो की पिछले दस साल से बीमारी के कारण चलने फिरने का शक्ति खो चुके हैं। इस कारण से वह चल फिर नहीं सकते हैं उनके नाती दिनेश सोरेन ने पंचायत समिति सदस्य (महुलिया) शीला गोप से संपर्क साधा और अपने दादाजी की परिस्थिति बताई। पंसस शीला गोप ने नाम्या स्माइल के फाउंडेशन संस्थापक कुणाल षाड़ंगी को स्थिति से अवगत कराया, जिसके बाद उन्होनें नाम्या स्माइल फाउंडेशन की तरफ से व्हील चेयर मुहैया कराया गया। व्हील चेयर मिलने से अब वे छोटी-मोटी ज़रूरतों के लिए आत्मनिर्भर रह…
जमशेदपुर : मानगो के नदी के तराई में बने हुए सभी सुलीइस गेट रखरखाव के अभाव में क्षतिग्रस्त हो गए हैं जिसके कारण जिस उद्देश्य से सुलीइस गेट बना था वह उद्देश्य पूरी तरह विफल हो गया। मानगो के कुंवर बस्ती, शांति नगर एवं संकोसाई के श्याम नगर में बना हुआ सुलिइस गेट रखरखाव के अभाव में पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है किसी भी गेट का फाटक का चाभी घुमाने से नीचे नहीं गिर रहा है नदी का जल स्तर थोड़ा भी बढ़ जाने के कारण नदी का पानी सुलिइस गेट के ढांचे के नीचे से बस्ती में प्रवेश…
जमशेदपुर : चांडिल थाना अंतर्गत चिलगू के समीप एक स्विफ्ट डिजायर कार रांची से जमशेदपुर की तरफ आ रही थी। बताया जा रहा है कि गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया जिससे कार अनियंत्रित होकर सीधे पोल में जाकर जोरदार टक्कर मार दिया जिससे की अरमान की मौत हो गई और एक युवक जो उसमे सवार था वह घायल हो गया जिसे इलाज के टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वाले का नाम अरमान बताया जा रहा है जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। अरमान गोविंदपुर का रहने वाला है उसका गाड़ी का कारोबार चलता…
संघर्ष के साथी हैं जीतेंद्र ज्योतिषी- मनमोहन सिहं सरायकेला-खरसंवा : द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला – खरसावां की ओर से AISMJWA के बिहार,झारखंड और बंगाल प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया और झारखंड के नव मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष जीतेंद्र ज्योतिषी को माल्यार्पण,पुष्पगुच्छ एंव शाॅल देकर सम्मानित किया गया.इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष जीतेंद्र ज्योतिषी ने पत्रकारों से कहा कि मेरे कार्यकाल में इसी उद्देश्य के साथ संगठन काम करेगा कि ” कोई छूटेगा नहीं और कोई रूठेगा नहीं “.उन्होने कहा कि पूरे झारखंड के सभी पत्रकार साथियों को साथ लेकर चलने की कोशिश रहेगी बस एक आवाज आने की देरी है और…
JAMSHEDPUR : जमशेदपुर के मानगो स्थित उलीडीह थाना अंतर्गत शंकोसाई रोड नंबर 2 निवासी एक महिला ने आत्मदाह कर लिया. घटना के बाद परिजन महिला को तत्काल इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसने दम तोड़ दिया. हालांकि, इस मामले में अभी तक थाने में किसी तरह की लिखित जानकारी नहीं दी गयी है. बताया जाता है कि महिला ने सात साल पहले जिस व्यक्ति से शादी की थी, उस व्यक्ति ने पहले से शादी कर रखी थी. उसकी पहली पत्नी उसे छोड़कर अलग रहती थी. मृतका और उसके पति के बीच अक्सर विवाद होता रहता था. बीती…
काबुल : अफगानिस्तान के सबसे बड़े शहर और राजधानी काबुल में बड़े धमाके की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, खैर खाना इलाके की मस्जिद में धमाका हुआ है। इस धमाके में 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 लोग घायल हो गए। काबुल सुरक्षा विभाग के प्रवक्ता खालिद जादरान ने इस बात की पुष्टि की है कि काबुल के पीडी 17 में आज एक विस्फोट हुआ। उन्होंने कहा, सुरक्षा बल इलाके में पहुंच गए हैं।
जमशेदपुर : झारखंड में पिछले कई दिनों से सुखाड़ की स्थिति बनी हुई थी बीच में दो-तीन दिन बारिश हुई थी फिर भीषण गर्मी का प्रकोप बढ़ गया था। उमस से लोग परेशान थे। इसी बीच झारखंड सरकार भी किसानों को सुखाड़ के प्रभाव से राहत दिलाने के 22 अगस्त को बैठक रखी थी लेकिन शुक्रवार से जो धुआंधार बारिश शुरू है आज शनिवार तक भी जारी है। जिसे ऐसा लग रहा है कि सरकार अब सुखाड़ के बजाय आंधी बारिश बाढ़ से पीड़ितों को राहत देने की तैयारी से संबंधित बैठक करेगी। इधर खबर आ रही है कि बीती…
https://youtu.be/RlOxdsfIQmI सरायकेला : गम्हरिया थाना अंतर्गत जगन्नाथपुर पंचायत के बलरामपुर के एक घर में देह व्यापार का धंधा काफी जोर से चल रहा था जिसमें थाना प्रभारी ने दो पुरुष और 1 महिला को आपत्तिजनक स्थिति में पकडा उसके बाद उनलोगो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बता दे कि गम्हरिया पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की बलरामपुर गम्हरिया में एक महिला अपने घर में वेश्यालय चलाकर धन अर्जित करती है। और गांव का पूरा तरह से माहौल खराब होता जा रहा है। इसी सूचना के आधार पर थाना प्रभारी ने तुरंत कार्रवाई की जिसमें एक टीम गठित…
जमशेदपुर : यादव वंश में जन्मे भगवान कृष्ण के वंशज यादव समाज ने जमशेदपुर में जय यदुवंशी के जयघोस के साथ भगवान कृष्ण का आरती कर चंदन यादव भगवान को नमन किया कहा कि यादव हमेशा समाज के लिए आगे रहते है। हमारे भगवान लोगो की सुरक्षा के लिए गोवर्धन पहाड़ उठा लिए थे तो हम तो उनके वंशज है जहा सेवा ही हमारा कर्म है। इस पुनीत अवसर पर सपना यादव, मनोज यादव एवं यादव समाज के तमाम लोग शामिल थे।