Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Author: CHANAKYA SHAH
उत्तर प्रदेश : यूपी के ललितपुर जिले में आस्था के नाम खिलवाड़ करने का मामला सामने आया। यहां एक महिला संतान की इच्छा पूरी करने के लिए मंदिर पूजा—पाठ करने गई थी, उक्त महिला को मंदिर के पुजारी ने अपने जाल में फंसाकर यौन शोषण किया। परिजनों को जब अनहोनी की आशंका हुई तो मंदिर पहुंचकर पुजारी को रंगे हाथों पकड़ लिया। परिजनो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पुजारी को गिरफ्तार कर लिया। मामला नाराहट थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जान से मारने का दिया था धमकी एक गांव में संतान की मन्नत के लिए मंदिर के…
वाराणसी : बाबा विश्वनाथ की नगरी में आज दोपहर को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां नौकायन को पहुंचे कुछ लोग हादसे का शिकार हो गए। प्रभु घाट पर नौकायन के दौरान नाव पलटने से छह लोग डूब गए। जिनमें से दो का शव बरामद हो चुका है। मौके पर मौजूद मल्लाहों ने दो लोगों को बचा लिया। दो की तलाश अभी जारी है। मौके पर एनडीआरएफ और जल पुलिस गोताखोरों की मदद से खोजबीन कर रही है। घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल है। बीचों-बीच हुआ हादसा हादसा प्रभु घाट के सामने गंगा में बीचों-बीच हुआ।पुलिस से मिली जानकारी के…
पंचांग-दि. 24 मई 2022विक्रम संवत ☀2079/2078 (कार्तिक) शालिवाहन शक ☀ 1944संवत्सर ☀ शुभकृतअयन ☀ उत्तरायणऋतु ☀वसंतमास ☀जेष्ठ/वैशाख (गुजरात)पक्ष ☀कृष्णतिथी ☀️नवमी (10:46) के बाद दशमीवार ☀ मंगलवारनक्षत्र ☀️पूर्वा भाद्रपदा (22:33) के बाद उत्तरा भाद्रपदायोग ☀️विष्कंभ (23:40 के बाद मे प्रिती )करण ☀गरज (10:46 तक बाद मे बव ) *🌕ग्रहगोचर 🌕* चंद्र ✨कुंभ (16:27) के बाद मीनसूर्य ✨वृषभमंगल ✨मीनबुध ✨वृषभगुरु ✨मीनशुक्र ✨मेषशनी ✨कुंभराहु ✨मेषकेतु ✨तुला🌎🌎🌎🌎🌎🌎🌎राहु काल – 15:00 से 16:30 तक.☀☀☀☀☀☀☀☀आज के दिन कोई भी कार्य करने का शुभ समयलाभ मुहूर्त– सुबह 11.00 से 12.15 तक।अमृत मुहुर्त– दोपहर 12:15 से 01:45 तक।☀☀☀☀☀☀☀☀ 💢दिन विशेष💢आज देवी कवच, गणेश स्तुति अथवा हनुमान चालिसा का…
जमशेदपुर : भाजपा नेता विकास सिंह स्वर्गीय गुलशन चौधरी के घर जाकर उनके परिजनों से मिलकर शोक व्यक्त किया। मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा कि इस जघन्य हत्या की सजा फांसी से कम नहीं होनी चाहिए। विकास सिंह ने कहा पूरा मानगो नशाखोरी का होल सेल मंडी बन चुका है। अवैध शराब, गांजा, कोकीन, ब्राउन शुगर , डेली लाटरी और हीरोइन साग सब्जी जैसे मानगो में बिक रहे हैं नशाखोरी का सामान बेचने वालों को जिला प्रशासन का पूरा सह मिला हुआ है नशा खुरानी के धंधे में जिला प्रशासन सीधे साझेदार के रूप में अपनी…
जमशेदपुर : गुलशन कुमार चौधरी के निर्मम हत्या पर समस्त हिन्दू समाज के लोगो ने सामूहिक रूप से मानगो थानाध्यक्ष से मिलकर पुलिसिया कार्रवाई पर सन्तोष जताते हुए कहा कि आय दिनों अपराधी अपराध करते है और पुलिस उसका उद्भेदन कर अपराधियो को कानूनी शिकंजे में भेज देती है, लेकिन इससे अपराध कम नही हो रहे है। और नाही अपराधियो के मनोबल कम हो रहे है। इससे अलग मानगों दाईगुट्टू निवासी गुलशन चौधरी का आपसी समन्वय के कमी के कारण की गई हत्या नही बल्कि निर्ममतापूर्वक की गई जघन्य हत्या है जो एक विशेष समुदाय के लोगो द्वारा ही किया…
जमशेदपुर : बिस्टुपुर नॉर्दन टाउन के समीप जुस्कों के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा लगे इंटरनेट व केबल टीवी के तार को खुलेआम काट कर नष्ट किया जा रहा था। जब इसकी सूचना केबल ऑपरेटर के मालिक जय प्रकाश सिंह को चला तो उन्होंने वहाँ पहुँच कर इसका पुरजोर विरोध किया। इसके बाद भी जुस्कों के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा तार के नष्ट करने का कार्य जारी रहा। देखते ही देखते बात हाथापाई पर उतर आई। वहाँ के लोगों ने किसी तरह मामले को शांत कराया।
जमशेदपुर : समाजसेवी चंदन यादव व उनकी पत्नी सपना यादव ने जमशेदपुर उपायुक्त से मुलाकात कर जनहित के कई मुद्दों में हो रही जनमानस को परेशानी से अवगत कराया। इस दौरान चंदन यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया की हमें उम्मीद ही नहीं पूरा विश्वास है कि महीने भर के अंदर हर परिवार को न्याय मिलेगा। इसी दौरान चंदन यादव ने बातों ही बातों में काशीडीह के कुछ भाजपा नेताओं का का नाम लिया और कहा कि ये लोग अपने इलाके में दबंगई करते हैं। और समय आने पर सभी का चेहरा बेनकाब करूँगा।
जमशेदपुर : गोलमुरी रिफ्यूजी कॉलोनी स्थित श्याम मेडिकल के स्टाफ गुलशन कुमार चौधरी की अपहरण व हत्या के मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर उसमें शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किये गये अपराधियों में मो० शमशाद, उम्र 19 वर्ष, आजाद बस्ती, रोड नं0-08. इमाम बाड़ा के पास मानगो का रहने वाला है. वह मूलत: जगुई मसोढी चौक बिहार का रहने वाला है। दूसरा परवेज अंसारी उम्र 20 वर्ष, रोड नं0-15 कब्रिस्तान के बगल मानगो का रहने वाला है। वह मूल रुप से हेसला पुरुलिया, थाना- बडाबाजार (पश्चिम बंगाल) का निवासी है. तीसरा समीर अहमद उर्फ काला,…
जमशेदपुर : भारतीय जनता युवा मोर्चा के बारीडीह मंडल अध्यक्ष कंचन दत्ता के नेतृत्व में मर्सी हॉस्पिटल के महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें मुख्य रुप से पूर्व मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल, भाजयुमो जिला महामंत्री अभिमन्यु सिंह चौहान भाजयुमो जिला प्रवक्ता अमित सिंह उपस्थित हुए। मर्सी हॉस्पिटल के महाप्रबंधक को ज्ञापन के माध्यम से समस्याओं का अवगत कराया गया। 1 सड़क दुर्घटना एवं आपातकालीन परिस्थितियों में कोई भी प्राथमिक उपचार नहीं किया जाता है जो नियम अनुसार किसी हॉस्पिटल की यह नैतिक जिम्मेदारी होती है। 2 आपके हॉस्पिटल में सलेम क्षेत्र के आसपास के पिछड़े गांव से काफी…
BHOJPURI SONG : भोजपुरी जगत में अपनी गायिकी और अदाकारी का डंका बजाने वाले सुपर स्टार पवन सिंह अपने नए गाने को लेकर खबरों के बाजार में छाए हुए हैं। पवन सिंह और स्मृति सिन्हा सॉन्ग ‘साडी में ताड़ी’ की, रिकॉर्ड ब्रेकिंग सॉन्ग साबित हुआ है। पवन सिंह के इस गाने को महज दो दिन में 6 मिलियन से भी अधिक व्यूज मिले हैं और ये यूट्यूब पर नम्बर 1 पर ट्रेंड भी कर रहा है। पवन सिंह के साथ इस गाने में दिखाई दे रही हैं खूबसूरत स्मृति सिन्हा। पवन सिंह का जलवा केवल भोजपुरी जगत में ही नहीं…