Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Author: CHANAKYA SHAH
जमशेदपुर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 को लेकर आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है प्रचार प्रसार का दौर अब थम चुका है चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पश्चिमी कालीमाटी पंचायत से पंचायत समिति सदस्य के प्रत्याशी अफरोज मल्लिक ने अपने क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया जहां उन्होंने पूरे पश्चिमी कालीमाटी क्षेत्र का दौरा किया और डोर टू डोर जाकर लोगों की समस्याओं को सुना इस मौके पर प्रत्याशी अफरोज मलिक ने कहा की अगर जनता मुझे मौका देती है तो अपने पंचायत की मूलभूत समस्याओं को दूर करूंगा उन्होंने कहा हमारे पंचायत मैं बिजली,पानी, सड़क,शिक्षा की स्थिति दायनीय है…
जमशेदपुर : भारतीय जनता पार्टी जुगसलाई मंडल के द्वारा पांचवे दिन राज्य सरकार के द्वारा मनमाने तरीके से बढ़ाये गए होल्डिंग टैक्स के विरुद्ध जुगसलाई में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जुगसलाई की आम जनता ने राज्य सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए हस्ताक्षर किया । अभियान के साथ साथ मंडल के कार्यकर्ताओं के द्वारा आम जनता को सरकार के द्वारा इस मनमाने रवैये के बारे में बताया गया एवं जागरूक किया गया, साथ ही जनता के बीच सरकार की विफलता, कैसे यह सरकार में मुख्यमंत्री, मंत्री से ले कर तमाम अधिकारीगण अपना घर भरने में लगे हुए हैं।…
जमशेदपुर : सेंट्रल गरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी, जमशेदपुर द्वारा चुनाव के सम्बंध में सीतारामडेरा गुरुद्वारा के अध्यक्ष के नाम पत्र लिखा गया था, जिसमें शांति एवं विधि व्यवस्था के साथ चुनाव की प्रक्रिया पूर्ण करने की बात कही गयी थी। चुनाव कन्वीनर भगवान सिंह द्वारा जारी यह पत्र सरदार परमजीत सिंह के माध्यम से सीतारामडेरा के अध्यक्ष को देने और एक प्रति पर प्राप्ति हस्ताक्षर कराने को कहा गया, किन्तु गुरुद्वारा के कार्यकारी अध्यक्ष बलबीर सिंह ने अपने अड़ियल रवैया को अपनाते हुए पत्र को लेने एवं हस्ताक्षर करने से मना कर दिया।जिसके ततपश्चात भगवान सिंह के आदेशानुसार संगत ने सूचना…
जमशेदपुर : हिल व्यू कॉलोनी में अरुण पांडे के द्वारा भागवत सप्ताह ज्ञान कथा का आयोजन किया गया है इस कथा में आज भाजपा नेता विकास सिंह ने शामिल होकर कथा का रसपान कर महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। कथा का आज चौथा दिन है कथा में महाराज ने कहा देव काल से यह देखा जाता रहा की संपत्ति के लिए आपस में क्लेश होता है। महाराज ने मां की भूमिका बच्चे के प्रति क्या रहती है उसका विवरण आज के कथा में बताया। सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने कथा का रसपान किया।
जमशेदपुर : झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देशानुसार पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह झारखंड प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग कमेटी के प्रदेश सचिव एवं पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि अंसार खान के नेतृत्व में मानगो क्षेत्रों में बिजली के पोल लगाने का काम शुरू किया गया। अंसार खान ने कहा मैं कल विद्युत कार्यपालक अभियंता विशाल कुमार के पास गया था जो उन्होंने 2 दिन के अंदर बिजली पोल लगाने का आश्वासन दिया था जो उन्होंने 2 दिन से पहले पहले पोल लगवाने का काम किया। मैं सबसे पहले बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता विशाल कुमार…
भोजपुरी जगत : विवादों और धमाकेदार गानों से पवन सिंह का पुराना नाता रहा है। जहां बीते दिनों अपने तीसरे तलाक के चलते पवन सिंह खबरों में छाए हुए थे, तो वहीं अपने नए गाने के चलते पवन सिंह ने फैंस को इमोशनल कर दिया है। इंटेंस लुक में नजर आ रहे पवन सिंह का नया गाना सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो चुका है। इस गाने का टाइटल पवन सिंह ने जिंदगी टू मुलाकात रखा है। कभी खेसारी लाल यादव से लड़ाई को लेकर तो कभी अपनी पर्सनल जिंदगी की वजह से पवन सिंह को टूटता हुआ…
भोजपुरी जगत : विवादों और धमाकेदार गानों से पवन सिंह का पुराना नाता रहा है। जहां बीते दिनों अपने तीसरे तलाक के चलते पवन सिंह खबरों में छाए हुए थे, तो वहीं अपने नए गाने के चलते पवन सिंह ने फैंस को इमोशनल कर दिया है। इंटेंस लुक में नजर आ रहे पवन सिंह का नया गाना सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो चुका है। इस गाने का टाइटल पवन सिंह ने जिंदगी टू मुलाकात रखा है। कभी खेसारी लाल यादव से लड़ाई को लेकर तो कभी अपनी पर्सनल जिंदगी की वजह से पवन सिंह को टूटता हुआ…
Sunil Dutt Death Anniversary : 60 के दशक के दिग्गज एक्टर सुनील दत्त (Sunil Dutt) ने एक से बढ़कर एक बॉलीवुड फिल्मों में काम किया और अपने अभिनय से चाहने वालों की एक लंबी जमात खड़ी कर दी थी सुनील दत्त आज इस दुनिया में नही हैं लेकिन उनका शानदार अभिनय आज भी फैंस के दिलों में तरोताजा है। सुनील दत्त ने आज ही के दिन 25 मई 2005 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। पिता की पुण्यतिथि के मौके पर संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। बॉलीवुड के मुन्ना भाई संजय दत्त…
Baramulla Encounter : जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। यहां एक ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने 3 पाकिस्तानी आतंकी मार गिराए हैं। वहीं इस ऑपरेशन के दौरान एक जवान शहीद हुआ है। बताया गया है कि आतंकियों से बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस की तरफ से ये जानकारी दी गई है। सीमा पार से हथियारों की सप्लाईजानकारी के मुताबिक इस वक्त कश्मीर घाटी में आतंकी अपने मंसूबों को अंजाम देने की कोशिश कर रहे हैं। लगातार घुसपैठ की कोशिशें हो रही हैं, जिन्हें भारतीय सेना नाकाम करने का काम…
पंचांग-दि. 25 मई 2022विक्रम संवत ☀2079/2078 (कार्तिक)शालिवाहन शक ☀ 1944संवत्सर ☀ प्लवअयन ☀ उत्तरायणऋतु ☀ वसंतमास ☀️ जेष्ठ/वैशाख(गुजरात)पक्ष ☀कृष्णतिथी ☀ दशमी (10:33) बाद में एकादशीवार ☀बुधवारनक्षत्र ☀️उत्तरा भाद्रपदा (23:20) के बाद रेवतीयोग ☀️प्रिती (22:44) बाद मे आयुष्मानकरण ☀️विष्टी (10:33 तक बाद में बव) *🌕ग्रहगोचर🌕* चंद्र ✨मीनसूर्य ✨वृषभमंगल ✨मीनबुध ✨ वृषभगुरू ✨मीनशुक्र ✨मेषशनी ✨ मकरराहु ✨ मेषकेतु ✨ तुला🌎🌎🌎🌎🌎🌎🌎राहु काल – 12.00 से 13.30 तक. ☀☀☀☀☀☀☀☀आज के दिन कोई भी कार्य करने का शुभ समय।।लाभ मुहुर्त — 07:05 से 08:35 तकअमृत मुहूर्त– सुबह 08.35 से 10:05 तक. लाभ मुहूर्त– दोपहर 06.30 से शाम 8:00 बजे तक☀☀☀☀☀☀☀☀ 💢दिन विशेष💢विष्णू सहस्त्रनाम का जाप करे।…