KOLKATA : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी शादी की सालगिरह पर मां कामाख्या का आशीर्वाद लेने असम गये हैं. सोमवार शाम मुख्यमंत्री अपनी कल्पना सोरेन के साथ कोलकाता से असम के गुवाहाटी चले गये. सात फरवरी को मुख्यमंत्री के विवाह की सालगिरह है. वह कामाख्या मंदिर में पूजा कर मां का आशीर्वाद लेंगे. मुख्यमंत्री बंगाल बिजनेस समिट में हिस्सा लेने कोलकाता गये थे।
गुवाहाटी के लिए प्रस्थान करने के पहले उन्होंने श्रीमती सोरेन के साथ कोलकाता स्थित कालीघाट काली मंदिर (शक्तिपीठ) जाकर भी माता के दर्शन किये. विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर झारखंड की उन्नति, सुख-समृद्धि, शांति और खुशहाली की कामना की. मुख्यमंत्री शुक्रवार शाम को रांची लौट आयेंगे।