पटना : बिहार की पटना पुलिस ने 7 नाबालिग को गिरफ्तार किया है. इसपर 17 साल की नाबालिग छात्र की हत्या करने का आरोप है. बीते साल 30 अगस्त को नाबालिगों ने छात्र की बैट से पीट पीटकर मार डाला था. पाटलिपुत्र पुलिस ने सभी नाबालिग से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई कर रही है.
“घटना पिछले साल की है. छात्र की हत्या मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिक प्रक्रिया के तहत बालगृह भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.” -राज किशोर कुमार, थानाध्यक्ष, पाटलिपुत्र
30 अक्टूबर की घटना : मृतक की पहचान पटेल नगर की आदर्श कॉलोनी निवासी अरब कुमार के रूप में हुई थी. अरब पाटलिपुत्र के एक निजी स्कूल में पढ़ता था. 30 अक्टूबर को वह अपने दोस्तों के साथ स्कूटी पर सवार होकर स्कूल जा रहा था. तभी साईं मंदिर के पास दूसरे गुट ने हमला कर दिया था.
बैट- लाठी डंडे से हमला : अरब पर बैट, लाठी डंडे से हमला किया था. पिटाई के कारण उसके सिर समेत पूरे शरीर पर जख्मी हो गया था. साथ में स्कूल जा रहे दोस्तों ने अरब को कंकड़बाग के अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां सात दिनों के बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी.
लड़की के विवाद में मारपीट : दरअसल, यह घटना एक लड़की के विवाद में हुई थी. हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है. अरब की मौत के बाद भाई की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया था. घटना के बाद से सभी आरोपी फरार चल रहे थे.
10 आरोपियों ने की थी मारपीट : पुलिस ने घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज देखा था जिसमें 10 छात्र मारपीट में संलिप्त पाए गए थे. सभी छात्रों की पहचान कर तलाश की जा रही थी. लंबे समय से तलाश के बाद शनिवार 19 अप्रैल को पुलिस ने गोसाईं टोला और न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी से 7 नालाबिग आरोपी को गिरफ्तार किया.