मोतिहारी : लूटेरों की हिमाकत तो देखिये, पहले दिन दहाड़े बैंक से 48 लाख लूटे और फिर पुलिस की टीम पकड़ने पहुंची, तो जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। पुलिस-लूटेरों के इस मुठभेड़ तीन जवान घायल हुए हैं, वहीं चार लूटेरों को भी गोली लगी है। मुठभेड़ मधुबन पथ के बारा घाट पुल के पास हुई है।
दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि चकिया ICICI बैंक लूट कांड में शामिल कुछ अपराधी चकिया के बारा घाट की तरफ आने वाले हैं। बाइक और ऑटो से जा रहे अपराधियों ने पुलिस को आता देख फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग शुरू की, जिसमें चार अपराधियों को गोली लगी है। वही दो अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।
सूचना मिलने के बाद चकिया SDPO और थानाध्यक्ष को उस क्षेत्र में छापेमारी के लिए भेजा गया। पुलिस टीम बदमाशों को पकड़ने पहुंची थी। पुलिस को देखकर लूटेरों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। इसमें चार बदमाशों को गोली लगी है। दो बदमाश मौके से भाग निकले। तीन पुलिस वाले भी घायल हुए हैं। घायल बदमाशों का इलाज चल रहा है। खबर है पुलिस आरोपियों से जल्द ही पूछताछ करेगी और फिर लूटी गयी रकम को भी बरामद करेगी।
आपको बता दें कि एक महीने पहले ICICI के चकिया ब्रांच में 48 लाख की लूट हुई थी। पुलिस इस घटना के आरोपियों की तलाश में जुटी थी। इसी दौरान पुलिस को इन बदमाशों की मौजूदगी सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ये सभी बदमाश उस लूट में शामिल थे। सोमवार रात 8 बजे पुलिस को सूचना मिली कि बैंक लूट के 6 आरोपी चकिया गांव में मौजूद हैं। इस पर पुलिस ने सभी घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया है। ये मुठभेड़ मधुबन पथ के बारा घाट पुल के पास हुई। पुलिस आरोपियों से लूट की रकम बरामद नहीं कर पाई है। हालत सुधरने के बाद पुलिस सभी से पैसों को लेकर पूछताछ करेगी।