नई दिल्ली से कामाख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस बुधवार रात डीडीयू जंक्शन-पटना रेल मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बिहार के रघुनाथपुर स्टेशन के समीप ट्रेन की बोगी पलट गई जबकि कई बेपटरी हो गई“
BIHAR : नई दिल्ली से कामाख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस बुधवार रात डीडीयू जंक्शन-पटना रेल मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बिहार के रघुनाथपुर स्टेशन के समीप ट्रेन की एक बोगी पलट गई जबकि 10 बेपटरी हो गई। बक्सर डीएम अंशुल अग्रवाल के अनुसार 70 से अधिक यात्री घायल हैं। सभी को अस्पताल भेजा जा रहा है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
इधर, 10 यात्रियों की मौत की अपुष्ट सूचना है। वहीं रेलवे की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार मेडिकल टीम और अधिकारियो के साथ-साथ दुर्घटना राहत यान घटना स्थल पर पहुंच चुका हैं। किसी प्रकार के जान-माल की कोई क्षति नहीं हुई है। रेल हादसे के कारण पीडीडीयू-पटना रूट की अप और डाउन लाइन बाधित हो गई। ट्रेनें जहां-तहां खड़ी हो गईं। डीडीयू जंक्शन से दो घंटे की देरी से रवाना हुई थी ट्रेन दानापुर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय से बचाव दल घटना स्थल पर पहुंच चुका है। ग्रामीणों के सहयोग से राहत-बचाव का कार्य जारी है। नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस डीडीयू जंक्शन से दो घंटे की देरी से रात पौने नौ बजे पटना के लिए रवाना हुई थी। ट्रेन 09.35 बजे बिहार के बक्सर में रघुनाथपुर स्टेशन पर पार कर रही थी की चार एसी बोगी एक-एक कर बेपटरी हो गए।
दर्जनों ट्रेनों जहां-तहां खड़ी….
यात्रियों में चीख पुकार मच गई सूचना से रेल प्रशासन में खलबली मच गई। प्रशासन द्वारा सभी निजी अस्पतालों से अनुरोध किया गया है कि किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए अपने स्टॉफ और डॉक्टरों तैयार रखें। पीडीडीयू जंक्शन से भी राहत बचाव दल घटना स्थल के लिए रवाना हुआ हैं। वहीं लाइन ब्लॉक होने से अप पुणे दानापुर एक्सप्रेस, बाबा वैद्यनाथ एक्सप्रेस, अप चंडीगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, डाउन विक्रमशीला एक्सप्रेस, डाउन पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, भगत क़ी कोठी कामाख्या एक्सप्रेस, बीकानेर गुवाहाटी एक्सप्रेस, डिब्रुगढ़ राजधानी एक्सप्रेस अप, डाउन तेजस एक्सप्रेस और पूर्वां एक्सप्रेस सहित अप और डाउन की कई ट्रेनें जहां-तहां खड़ी हो गई हैं। रेलवे प्रशासन ट्रेनों को दूसरे रूट से चलाने की तैयारी में जुट गया है।
हेल्पलाइन नंबर जारी…..
रेल प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।
पटना – 9771449971
दानापुर – 8905697493
आरा – 8306182542
वाणिज्य कंट्रोल – 7759070004
इसे भी पढ़े…..
ट्रेनिंग के दौरान एल्सिन्हो को मिला एक नया प्यारा साथी…उसके साथ मस्ती करते दिखे…एल्सिन्हो
Advertisements